वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2024 में अब एक साल से भी कम समय बचा है.कांग्रेस और बीजेपी जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच यूपी कांग्रेस के नये अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से अपने परंपरागत लोकसभा क्षेत्र अमेठी (Rahul Gandhi) वापस लौटेंगे. वर्तमान में अमेठी (Rahul Gandhi) से बीजेपी की स्मृति ईरानी लोकसभा सांसद हैं. स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को (Rahul Gandhi) हराकर लोक सभा सांसद बनी है. जाहिर है इस बार भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगर वापस अमेठी लोटते हैं तो उनका मुकाबला स्मृति इरानी से ही होगा.
राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लल्लू का बयान#RahulGandhiMP
सौ. ANI pic.twitter.com/DX61pznyuJ— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 18, 2023
Rahul Gandhi पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का दावा
यूपी कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने दिल्ली से वाराणसी लौटते हुए एयरपोर्ट पर ही बयान दिया कि राहुल गांधी अमेठी से ही लोकसभा का चुनाव लडेंगे. अजय राय ने अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति इरानी के दावों की याद दिलाते हुए कहा का कि ‘वो’ लोगों को 13 रुपये किलो चीनी दिला रही थी, कहां हैं वो वादे?
स्मृति इरानी ने अब तक दो बार राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा है. 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से लड़ने के बाद उन्हें का हार का सामना करना पड़ा था. बाहरने के बावजूद मोदी सरकार ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया था. वहीं 2019 में ईरानी ने राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में हरा दिया.स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हराया था .स्मृति ईरानी को लोकसभा चुनाव 2019 में 4,68,514 वोट मिले थे वहीं राहुल गांधी को केवल 4,13,394 वोट ही मिले. राहुल गांधी को पहले ही यहां से हार की आशंका थी इसलिए केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा था और जीत कर लोकसभा में आये.
वाराणसी से 2024 में प्रिंयका गांधी लड़ सकती है चुनाव !
हलांकि अभी ये तय नहीं है लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बार कांग्रेस की स्टार कैंपेनर प्रियंका गांधी वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव में उतर सकती हैं. प्रियंका गांधी की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ‘ अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती है तो कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता उन्हें जिताने के लिए अपनी जान लड़ा देगा.
अजय राय ने वाराणसी पहुंच कर दावा किया कि कांग्रेस इस बार डंके की चोट पर चुनाव जीतेगी.