Araria Truck Fire : (रिपोर्टर – विकाश प्रकाश) अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया बॉर्डर के पास चीनी से भरे एक ट्रक में आग लग गई. चीनी की बोरियों से लोडेड ये ट्रक अररिया से किशनगंज की तरफ जा रहा था. लोडेड ट्रक में अचानक आग लग जाने से देखते ही देखते चीनी धू-धू कर आग की लपट उठने लगी और ट्रक के अंदर रखी बोरिया जलकर राख हो गया.
Araria Truck Fire : आधी रात को ट्रक में लगी आग, सब जल कर हुआ खाक
आनन फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग पर काबू करने की कोशिश की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु तो पा लिया गया लेकिन ट्रक के अंदर रखी सारी चीनी की बोरियां जल कर राख हो गईं. अररिया अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी धनेश कुमार ने फोन पर बताया कि बीती देर रात सूचना मिली कि जोकीहाट थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के समीप ट्रक में आग लग गयी है.
गनीमत ये रही कि समय रहते ट्रक के ड्राइवर ओर कंटक्टर ट्रक से बाहर आने में सफल रहे. दोनों ने ट्रक से कूड कर अपनी जान बचाई . आधी रात को जब गांव के वालों ने आग की लपटें देखिी तो तुंरत पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के साथ ही जोकीहाट और अररिया से अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग तो बुझ गई लेकिन जब कर ट्रक के अंदर खा सारा माल जल कर खाक हो गया.
अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया बॉर्डर के पास चीनी से भरे एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक अररिया से किशनगंज की तरफ जा रहा था. लोडेड ट्रक में अचानक आग लग जाने से धू-धू कर आग की लपट उठने लगी और ट्रक के अंदर रखी बोरिया जलकर राख हो गया. pic.twitter.com/hZT9tk9DMq
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 21, 2025