Monday, February 24, 2025

Araria Accident: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

अररिया (रिपोर्टर मनीष कुमार) बिहार में हत्या जैसी दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है.जहां पर खुलेआम ट्रक या गाड़ियां किसी भी व्यक्ति को टक्कर मार देती है. इसी बीच एक नया मामला सामने आया है. अररिया के अलग-अलग स्थान में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है.

आपको बता दे कि, पहली घटना बथनाहा स्टेशन चौक की है जहां पर दो बाइकों की हुई टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति सूरज कुमार मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतक के परिजन इस खबर को सुनने के बाद सदमे में है.

Araria Accident: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

वहीं दूसरी घटना अररिया फारबिसगंज फोरलेन मार्ग NH 57 गोढ़ी चौक के निकट एक गिट्टी लोड अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक के पीछे बैठे मृतक के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गये, घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस और यातायात पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया हैं.

Araria Accident
                                   Araria Accident

ये भी पढ़ें: 3 दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे RSS Chief Mohan Bhagwat,संतो के कार्यक्रम में होंगे शामिल

कोर्ट की तरीख से वापस आ रहे थे चाचा- भतीजा

जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि दोनों चाचा भतीजा कोर्ट से अपनी तारीख करके वापस अपने घर डुमरिया आ रहे थे. इसी क्रम में गोढी चौक के पास ट्रक की ठोकर लगने से बाइक चला रहे युवक समीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उसके चाचा नूर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस इस घटना की जांच में लगी हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news