राजधानी दिल्ली इस वक्त दमघोंटू वायु प्रदूषण की चपेट में है.Delhi NCR के कई इलाकों में AQI (Air Quality Index) लेवल 500 से अधिक दर्ज किया गया. माहौल ऐसा है की लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है. खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखते हुए सरकार ने अमह फैसले लिए हैं
क्या खुलेंगे कल से Delhi NCR में स्कूल?
दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने की हिदायत दी है. जबकी कक्षा 6-10 तक के बच्चे अनलाइन और ऑफलाइन में चुन सकते हैं. आपको बात दें की Delhi NCR के कई इलाकों में AQI लेवल 500 के पार पहुंच गया है. आनंद विहार, पंजाबी बाग, आरकेपुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर खतरनाक से कई गुणा ज्यादा है.
बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाया गया?
बढ़ते वायू प्रदूषण के चलते केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण पैनल ने सभी निर्माण कार्यों, अवैध खनन, पथर तोड़ने जैसे कार्यों पर बैन लगा दिया हैं. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों के चलने पर भी रोक लगाया गया है. दिल्ली के परिवाहन विभाग ने सख्त आदेश दिए हैं, कि किसी ने भी इस नियम को तोड़ा तो उन्हें 20 हजार तक जुर्माना भरना होगा.
अगले कुछ दिनों तक कोई सुधार नहीं.
पर्यावरण विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में Delhi NCR की Air Quality में कोई सुधार होने के आसार नहीं हैं. ऐसे में Delhi वासियों के लिए अगले कुछ दिन बेहद खराब रहने वाले हैं , खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए. लोगों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जिसमे सांस लेने में समस्या, आँखों मे जलन, गले में जलन होना आदि शामिल है. दिवाली तक हालत और बिगड़ने के आसार है. ऐसे में पर्यावरण विभाग और Delhi सरकार को और अधिक ठोस उपाय करने की जरुरत है.