पटना
अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ
पटना. जदयू ने राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए दो प्रदेशों में नया प्रभारी नियुक्त किया है. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश जदयू का प्रभारी बनाया गया है, जबकि बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को झारखंड जदयू का प्रभारी बनाया गया है. ये जानकारी पार्टी ने विज्ञप्ति जारी करके दिया है .विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने तत्काल प्रभाव से बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश इकाई का और बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को जनता दल यूनाइटेड के झारखंड इकाई का प्रभारी नियुक्त किया है.
बता दें कि हाल ही में ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की लगातार दूसरी बार जिम्मेदारी संभाली है। उन्हें इस पद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। इसके बाद हुई जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार और पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने पर चर्चा हुई। इस कड़ी में दो प्रदेश में पार्टी ने नया प्रभार नियुक्त किया है.