Wednesday, October 16, 2024

Nawada Voter Awareness Campaign में महिलाओं से आगे आने की अपील

नवादा ( रिपोर्टर-अमृत गुप्ता) जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे चुनाव आयोग की सक्रियता भी बड़ रही है. चुनाव आयोग 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर Voter Awareness Campaign चलाकर   मतदातओं के बीच मतदान को लेकर जागरुकता बढ़ाने की कोशिश कर रहा है,ताकि लोग बड़ी संख्या में घरों से निकले और लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के हिस्सेदार बने.

Nawada EC Campaign
Nawada EC Campaign

Nawada Voter Awareness Campaign में महिलाओं से आगे आने की अपील

नवादा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजेंद्र मेमोरियल वूमेन’एस कॉलेज के प्रांगण में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दीप जलाकर उद्घाटन किया . इस दौरान जिला अधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर स्विफ्ट कार्यक्रम के तहत राजेंद्र मेमोरियल वूमेन’ कॉलेज में आयोग के निर्देश यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Nawada EC Campaign Women
Nawada EC Campaign Women

‘ बढ़ाना चाहिये महिलाओं का वोट प्रतिशत’

उन्होंने बताया कि मतदान के समय महिलाओं का मतदान प्रतिशत बहुत कम होता है. महिलाओं को जागरूक करने को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि जागरूकता पहले की तुलना बढ़ी है. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है, ताकि महिलाएं भी बढ़-चढ़कर मतदान करें. इस मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अमरेश राहुल, उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, निर्वाचन प्राधिकारी महेश पासवान , वेद प्रकाश चतुर्वेदी एसडीओ , अखिलेश प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंजनी कुमार डीपीआरओ ,सत्येंद्र प्रसाद, कमलेश कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

Nawada EC Campaign
Nawada EC Campaign

ये भी पढ़ें :- INDIA Alliance: JD-U ने अरुणाचल वेस्ट लोकसभा सीट के लिए की उम्मीदवार की घोषणा,…

शत प्रतिशत मतदान कहना चुनाव आयोग के लिए भी चुनौती  

आमतौर पर महिलाएं राजनीतिक पार्टियों को लिए भरोसेमंद वोटबैंक होती है. हर राजनीति पार्टी की नजर महिलाओं के वोट पर रहती है. ऐसे में चुनाव आयोग भी महिलाओं से आगे आकर वोटने करने के लिए अपील कर रहा है ताकि किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया शत प्रतिशत सफल रहे . किसी भी क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news