नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी मामले में कथित तौर पर संलिप्तता के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal को प्रवर्तन निदशालय ने गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट Supreme Court में अर्जेंट सुनवाई के लिए कोर्ट में अपील की है. आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में आज रात ही सुनवाई के लिए गुहार लगाई है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मीडिया को ये जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ये गिरफ्तारी सरकार असंवैधानिक है.
👉🏽 AAP moves the Supreme Court for quashing the arrest of Delhi CM @ArvindKejriwal, by ED.
👉🏽 AAP has asked for an urgent hearing by the Supreme Court tonight itself. pic.twitter.com/RaysdR05nU
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2024
Supreme Court पहुंचा आप, एकजुट हुआ विपक्ष
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, वहीं इडी के इस कार्रवाई के खिलाफ इंडिया गठबंठन के तमाम नेता एकजुट होते दिखाई दिये हैं. कांग्रेस, सपा, एसीपी(शऱदचंद्र पवार), सीपीएम, डएमके और तमाम विपक्षी पार्टियों ने इसे डरी हुई सरकार का कदम करार दिया है. खास कर लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद इस तरह की कार्रवाई पर तरह तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं.
राहुल गांधी :”डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है”
कांग्रे नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर लिखा-“डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा“
शरद पवार – ‘बदले की भावना से की गई कार्रवाई’
वहीं एनसीपी(शऱदचंद्र पवार) नेता शरद पवार ने एक वर्तमान सीएम की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि ये बदले की भावना से की गई कार्रवाई है. शरद पवार ने कहा कि “ विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के बदले की भावना से किए जा रहे दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं, खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हों. यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है. इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ ‘इंडिया’ एकजुट है.
प्रियंका गांधी – ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दिल्ली सीएम की गिऱफ्तारी को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है.प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा : ” चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है. देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव – ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोळ मीडिया एक्स पर लिखा…. “जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद. भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी”
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भाजपा सरकार के दस साल की विफलताओं का परिणाम है .विफलताओं के कारण उपजे हार के डर को दिखाता है.
Ahead of #Elections2024, driven by fear of a decade of failures and the imminent defeat, the Fascist BJP Govt sinks to despicable depths by arresting Hon'ble Delhi CM @ArvindKejriwal, following the unjust targeting of brother @HemantSorenJMM.
Not a single BJP leader faces…
— M.K.Stalin (@mkstalin) March 21, 2024
य़े भी पढ़े :- Arvind Kejriwal Arrest : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, इडी ने किया गिरफ्तार
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने एकजुटता दिखाई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा“