Friday, October 18, 2024

तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घटना की मेजेस्ट्रियल जांच  के आदेश

दिल्ली : दिल्ली के हाईसिक्योरिटी तिहाड़ जेल (TIHAR JAIL SUICIDE) में फिर एक कैदी की जान गई. तिहाड़ प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 26 साल के जावेद नाम के कैदी ने टायलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या (TIHAR JAIL SUICIDE) कर ली. ये घटना तिहाड़ सेंट्रल जेल के उसी कमरे में हुई है जहां टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की गई थी.

घटना की होगी मेजेस्ट्रियल जांच

जेल प्रसासन द्वारा दी गई जानकरी के मुताबिक 26 साल के जावेद को 22 मई को ही दक्षिण दिल्ली की कोर्ट ने लूट और डकैती के मामले में खतरनाथ हथियार के इस्तेमाल के मामले में दोषी करार दिया था और उसे जेल लाया गया था. कोर्ट से लाने के बाद उसे तिहाड़ में उसे जेल नंबर 8/9 में रखा गया था. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल लाये जाने के बाद उसी दिन जावेद ने जेल के कॉमन टायलेट में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या  कर ली. ये हादसा क्यों और कैसे हुआ इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है. पुलिस आत्महत्या (TIHAR JAIL SUICIDE) के कारणों का पता लगाने में लगी है.

जेल नंबर 8-9 में ही हुई थी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या

जावेद को जेल नंबर 8-9 के उसी कमरे में रखा गया था, जिसमें पिछले दिनों गैंगस्टर टिल्लू  ताजपुरिया की नुकीली हथियारों से गोद कर हत्या कर दी गई थी.  घटना के बाद सामने आये सीसी टीवी फुटेज में दिखा था कि कैसे  कैदियों ने दूसरे कैदी की पुलिस के सामने ही बेरहमी से हत्या कर दी थी.

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी तिहाड़ में हैं बंद

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले करीब एक साल से तिहाड़ जेल में बंद है. सत्येंद्र जैन मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़े : –

Tihar Jail में बढ़ते गैंगवार से परेशान जेल प्रशासन ने उठाये ठोस कदम, तुरंत एक्शन के लिए बनाया QRT  

तिहाड़ जेल में इस समय कई  कुख्यात गैंगस्टर और अपराधी बंद है.जेल प्रशासन लगातार यहां कैदियों की सुरक्षा के लिए उपाय करने में जुटा हुआ है. हाल ही में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल के अंदर  सुरक्षा के लिए QRT बनाने की बात कही गई. जेल के अंदर सीसीटीवी की संख्या बढ़ने की बात कही गई ताकि  जेल के अंदर कैदियों के व्यवहार पर नजर रखी जा सके. जेल अधिकारियों के मुताबिक क्वीक रिस्पांस टीम (QRT) जेल में हुई किसी आकस्मिक घटना पर तुरंत कार्रवाई के लिए बनाई गई है, लेकिन तिहाड़ प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद हत्या  और आत्महत्या की घटनांएं जेल के अंदर हो रही हैं. तिहाड़ प्रशानस ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम रहा है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news