दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चिट्टी जंग जारी है. उपराज्यपाल के बिजली सब्सिडी जांच के आदेश वाली चिट्ठी के बाद मनीष सिसोदिया ने बुधवार को दूसरी चिट्ठी उपराज्यपाल को भेजी.मनीष सिसोदिया ने नगर निगम में हुए कथित 6000 करोड़ के घोटाले को लेकर LG वी के सक्सेना सवाम पूछा है कि ‘भाजपा की एमसीडी में हुए 6 हजार करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के आदेश आपने क्यों नहीं दिए?’
मनीष सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ‘ मैंने 2 महीने पहले भाजपा की नगर निगम द्वारा 6000 करोड़ के घोटाले को लेकर सीबीआई जांच के लिए चिट्ठी लिखी थी. आपने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया. मेरे घर सीबीआई के छापे डलवाए, कुछ नहीं मिला. आपका ध्यान सिर्फ दिल्ली सरकार के कामों में हस्तक्षेप करना, रोज झूठी जांच कराना रह गया है. हमारी सरकार कट्टर ईमानदार है और किसी भी जांच से नहीं डरती. आपसे अनुरोध है भाजपा की MCD द्वारा किए गए 6000 करोड़ के घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दें.’
दिल्ली की उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर केंद्र के दवाब में बदले की राजनीति करने का आरोप लग चुके हैं. दिल्ली सरकार लगातार इस बात को लेकर हमलावर है कि उपराज्यापल आये दिन राज्य सरकार के कार्यक्षेत्र में घुसकर किसी ना किसी चीज में हस्तक्षेप करते हैं और संविधान के बाहर जाकर राज्यसरकार के खिलाफ आदेश देते हैं.