Monday, December 23, 2024

टिल्लू हत्याकांड का एक और खौफनाक वीडियो वायरल, खुल गई तिहाड़ जेल के High Security की पोल ?

दिल्ली : दिल्ली की तिहाड़ जेल की पोल खोलता और टिल्लू ताजपुरिया की हत्या से जुड़ा एक और खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो ने तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी हैं. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज ने तिहाड़ प्रशासन के अंदर के हालात दिखाये हैं कि कैसे यहां रह रहे खतरनाक कैदियों के सामने पुलिस वाले हाथ बांधे खड़े रहते हैं.

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद बैरक के बाहर फिर से हमला

टिल्लू ताजपुरिया की हत्य की हत्या के बाद तिहाड़ जेल के सेंट्रल गैलरी के कैमरा नंबर दो का एक  फुटेज मीडिया के पास पहुंचा है. ये फुटेज 2 मई की सुबह 6 बजकर 15 मिनट और 32 सेकंड का है. वीडियो में सेंट्रल गैलरी के सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन पुलिसवाले अंदर की तरफ से आते हैं. उनके साथ में एक कपड़े में लिपटा एक शख्स मौजूद है. जो खून से लथपथ है. तीन में से एक पुलिस वाला सीधे हाथ की तरफ दरवाजे के अंदर चला जाता है. ठीक 14 सेकंड बाद चार लोग जिसमे दो पुलिस की वर्दी में है और दो सिविलियन में है चारो चादर में उठाकर टिल्लू की लाश लेकर आते हैं.

पीछे पीछे चार और पुलिस वाले आते हैं और कैमरे के सामने वाले लोहे के दरवाजे के पास टिल्लू को रख देते है. लाश को ले जाने के लिए जैसे ही दरवाजा खोला जाता है, सामने की तरफ से कुछ पुलिस वाले मौजूद थे. तभी दरवाजा खुलते ही पुलिस के पीछे से दो युवक आते हैं और वो टिल्लू की लाश को मारना शुरू कर देते हैं, वो भी आठ पुलिस वालों के सामने. हत्यारे वार करते रहते हैं और पुलिस तमाशा देखबीन बनी दिखाई देती है.यहां तक की कैदी हाथ में हथियार लेकर आता है और मरे हुए कैदी पर लगातार वार करता है लेकिन पुलिस वाले उसे रोकने तक की कोशिश नहीं करते हैं.

जब एक पुलिस वाला बदमाश को पकड़ कर ले जाता है. तभी एक के बाद एक तीन बदमाश हाथ में नुकीली चीज से टिल्लू की लाश को मारने लगते है. उनकी इस हरकत को देखकर एक बार पुलिस वाले भी डर से ठिठक जाते हैं. लेकिन फिर उनको पकड़ कर इस जगह से दूसरी तरफ लेकर जाते हैं. फिर पुलिस के लोग टिल्लू की लाश को लेकर जाते हैं.

टिल्लू ताजपुरिया की लाश पर 10 पुलिसकर्मियों के समाने हमला

इस वीडियो में हैरान और शर्मसार कर देने वाली बात ये है कि दस पुलिस वालों की मौजूदगी में टिल्लू की लाश पर हमला होता है और पुलिस कुछ नहीं करती है. ये घटना , ये वीडियो तिहाड़ जेल की साख पर ना केवल दाग है. बल्कि गंभीर सवाल भी उठाता है. बीते 20 दिनों में दो कत्ल हुए हैं. इस वीडियो ने तिहाड़ प्रशासन की धज्जियां उड़ा कर रख दी है.

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जांच करेगी स्पेशल सेल

इस घटना के बाद  देश के सबसे हाइटेक मानी जाने वाली जेल में कैदियों की सुरक्षा को लेकर  उठ रहे सवालों को देखते हुए अब तिहाड़ प्रशासन  व्यवस्था में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है.टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जांच स्पेशल सेल को सौंपी गई है. क्योंकि महज 20 दिन के अंदर देश की सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में जिस तरह से दो कैदियों की हत्या हुई उसके बाद तिहाड़ जेल पर सवाल उठ रहे हैं.

2 मिनट 49 सेकंड के वीडियो ने तिहाड़ के पूरे सुरक्षा सिस्टम की पोल खोलकर रख दी. कैदियों ने सभी के पास मेड इन तिहाड़ हथियार थे. जिससे 2 मिनट में टिल्लू पर 70 से ज्यादा बार वार किए गए,

तिहाड़ में कैदी खुद बना रहे हैं हथियार

इस सीसीटीवी से साफ है कि इन कैदियों ने हत्या के लिए हथियार बाहर से नहीं मंगाये बल्कि जानकारी ये मिल रही है कि आब कैदी तिहाड़ जेल के अंदर खुद हथियार तैयार कर रहे है.

तिहाड़ जेल के अधिकिरियो मुताबिक इन कैदियों ने पहले जेल के अंदर लगे खिड़कियों की पत्तियों और Exhaust fan की पत्तियां को तोड़ा, उसके बाद पत्थर पर पत्तियां को कई दिनों तक घिसकर नुकीला बनाया. हालांकि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या ग्रिल तोड़कर और सूये से की गई थी.  अधिकारियों के मुताबिक 9 मार्च को तिहाड़ जेल प्रशासन ने संदिग्ध घूम रहे कैदियों के पास से 23 सर्जिकल ब्लेड बरामद किए थे. इसके अलावा कैदियों के पास से दो टच मोबाइल भी मिले थे.

हाइ सिक्योरिटी वार्ड में 50 मेड इन तिहाड़ हथियार मिले

सूत्रों के मुताबिक हत्या के लिए बदमाशों ने तिहाड़ जेल के अंदर ही हथियार बनाए, नुकीले और तेज धारदार नुकीले। जिस जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या हुई सिर्फ इस जेल में अप्रैल महीने में ही करीब 50 मेड इन तिहाड़ हथियार बरामद किए गये थे. अप्रैल महीने में ही प्रशासन ने 53 बार चेकिंग की, इस दौरान 22 तैयार हथियार मिले वहीं 32 हथियार ऐसे थे जिसे अभी धारदार बनाना बाकी था.

तिहाड़ में कैदियों के संख्या बढ़ने पर दो और जेल बने

दिल्ली में तिहाड़ के बाद रोहिणी में और मंडोली में भी जेल बनाई गई है. तिहाड़ में कुल 9, रोहिणी में एक और मंडोली में 6 जेल हैं. इनमे ज्यादातर जेल की बिल्डिंग पुरानी है. सिर्फ आठ और नौ संख्या की जेल की बिल्डिंग ही नई है. अब सभी बैरक को दो मंजिला बनाने को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं क्षमता भी बढ़ाने की कवायद जारी है. हाई सिक्योरिटी वार्ड की सुरक्षा को रिव्यू किया जाएगा. चूक कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी. आगे गैंगवार को रोकना बड़ी चुनौती ही और उसके लिए जेल प्रशासन की तरफ से अब कोशिश की जा रही है.

 जेल के अंदर से चलता है सुपारी किलिंग और वसूली का धंधा

वक्त वक्त पर ऐसे सबूत, ऐसे घटनाक्रम सामने आए जिसमें पता चला कि कैसे तिहाड़ जेल में बंद होने के बावजूद अपराधी आराम से अपना गैंग चलाते है. न सिर्फ जबरन उगाही बल्कि सुपारी किलिंग भी कराई जाती है. पिछले साल तिहाड़ में बंद लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मुसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल था और कत्ल के बाद जेल में उसे फोन पर जानकारी भी दी गई थी.

हलांकि जेल की सुरक्षा की सेंध में ये एकलौता मामला नहीं है. जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने साफ साफ कहा कि है  अगर आपकी जेब में पैसा है तो जेल में हर तरह की सुविधाएं जुटाई जा सकती है. दिल्ली सरकारा के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन में सबने देखा कि कैसे जेल में सुविधा के सामान जुटाये जा सकते हैं.

जेल में बंद है कई बड़े गैंगस्टर

क्या आप जानते हैं तिहाड़ जेल में ही हाशिम बाबा, काला जठेड़ी, नासिर उर्फ छेनू, अनिल भाटी,दीपक बॉक्सर, संपत नेहरा,नीरज बवानिया,रोहित मोई, नवीन बाली, रोहित चौधरी के अलावा छोटा राजन भी तिहाड़ जेल में ही बंद है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news