Sunday, September 8, 2024

‘T20 क्रिकेट की शुरूआत मैंने ही की थी’, राम रहीम के धमाकेदार खुलासे से हिल गया क्रिकेट जगत

सिरसा : बलात्कार और हत्या के मामले में सज़ायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं . अपने आप को ऑलराउंडर कहने वाले राम रहीम ने इस बार तो हद ही कर दी. इस बार राम रहीम ने ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर ना केवल लोगों का गणित गड़बड़ाया, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी अचम्भा हुआ .

पैरोल पर बाहर घुम रहे राम रहीम का नया दावा कुछ ऐसा है कि सुनकर आपके भी होश उड़ जायें. हालाँकि ये बयान राम रहीम के लिए तारीफ नहीं बल्कि गालियां परोस रहा है. सोशल मीडिया पर राम रहीम के बयान को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल सजायाफ्ता राम रहीम का कहना है कि टी10 और टी20 क्रिकेट की शुरुआत उसने ही की है. राम रहीम ने ये दावा एक ऑनलाइन सत्संग के दौरान किया और कहा कि टी-10 और टी-20 क्रिकेट 24 साल पहले सिरसा के जलालआना गांव में शुरू हुआ था. जिसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए .

अब जो भी इस दावे को सुन रहा है वो अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है. ऐसे में राम रहीम का ये बयान उसके फैंस और आलोचक दोनों के लिए मनोरंजन का मुद्दा बना हुआ है.

बड़ी बड़ी हांकने वाले राम रहीम का कहना है कि जब उन्होंने इसे शुरू किया था तो लोग कहते थे कि ये भी कोई क्रिकेट है? कोई भी खेलने नहीं आता था लेकिन आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया है. जानकारी के लिए बता दें ये बेतुका दावा राम रहीम ने सिरसा में मौजूद उनके पैतृक गांव जलालआना में डेरा प्रेमियों से ऑनलाइन सत्संग के दौरान किया. इस दौरान राम रहीम ने कहा, ‘आप और हम सब ने जो क्रिकेट स्टेडियम मिलकर बनाया था, यहीं पर टी10 की शुरूआत की गई थी. शायद 1998 में इसकी शुरुआत की गई थी और फिर इसके बाद टी-20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी.’
वैसे हकीकत ये है कि 20 -20 क्रिकेट का वह रूप है जिसमें दो टीमों के बीच में 20 ओवर का मुकाबला होता है. इस तरह के खेल की शुरूआत यूनाइटेड किंगडम ने सन 2003 में की थी. जिसके बाद भारत में ICC द्वारा इस खेल को 2007 में शुरू किया गया था . आज क्रिकेट खेल का ये रूप दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाता है .

राम रहीम ने कहा कि उस दौरान क्रिकेट में एक अट्ठा यानी 8 रन भी होता था, ये रन तब मिलता था जब बल्लेबाज़ गेंद को स्टेडियम के पार मार देता था तो आठ रन मिलते थे. ऐसे में उसने अनुमान जताया कि आने वाले समय अट्ठा भी छक्के पर भारी पड़ेगा. आपको बता दें कि फिलहाल राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रह रहा है और 25 नवंबर को पैरोल खत्म होने के बाद वो दोबारा से जेल जाएगा. हालाँकि उसके जेल के बाहर आने पर खूब बवाल हुआ था . जिसे लेकर हरियाणा सरकार पर भी सवाल खड़े हुए थे .

वैसे जो लोग राम रहीम की महिमा से परिचित नहीं हैं . तो उन्हें बता दें राम रहीम कोई साधारण पुरुष नहीं है बल्कि एक ऐसा हैवान है जिसने साधुओं का वेश धारण कर अपनी ही शिष्या का बलात्कार किया. सिर्फ इतना ही नहीं राम रहीम पर एक पत्रकार की हत्या का जुर्म भी दर्ज है . जिसमें वो आज भी सजा काट रहा है . फिलहाल वो हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news