Thursday, February 20, 2025

India’s got latent टीम की मुश्किलें बढ़ी,जयपुर में एक और FIR तो साइबर सेल ने VC के जरिये बयान दर्ज करने से किया इंकार

India’s got latent : यूट्यूब रिएलिटी शो ‘India’s got latent पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में रणबीर इलाहाबादिया और उसकी टीम पर  मुंबई, गोवाहाटी के बाद अब जयपुर में भी FIR दर्ज कराई गई है. ये FIR जयपुर के ‘जय राजपूताना संघ’ ने रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia), समय रैना (Samay Raina), आशीष चंचलानी(Ashish Chanchlani), अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस एक्ट (BNS ACT)  आईटी एक्ट और अन्य कानूनी धाराओं के तहत दर्ज कराया है.

India’s got latent : जयपुर से केस मुंबई ट्रांसफर

जयपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए केस को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया है, क्योंकि जिस स्टूडियो में इस यूट्यूब शो की शूटिंग होती थी वो स्टूडियो खार में स्थित है, घटना स्थल खार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में होने के कारण जयपुर पुलिस ने केस ट्रांसफर किया है.मुंबई में India’s got latent की टीम के खिलाफ एफआईआर साइबर क्राइम ब्रांच  ने दर्ज किया है.

इस बीच महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणबीर इलाहाबादिया के उस रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया है जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग (VC) के जरिये बयान दर्ज कराने की प्रार्थना की गई थी. साइबर सेल ने रणबीर इलाबादिया को 24 फरवरी को साइबर सेल में पेश होने के लिए कहा है.

गोवाहाटी में अग्रिम जमानत के लिए लगाई याचिका 

India’s got latent की टीम के खिलाफ गुवाहाटी में भी केस चल रहा है.गोवाहाटी पुलिस से बचने के लिए आशीष चंचलानी सोमवार को गोवाहाटी हाई कोर्ट पहुंचे और अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की.

 NCW पेशी के लिए दी नई तारीख 

इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने India’s got latent टीम से पूछताछ के लिए नई तारीखों की घोषणा की है. NCW सभी आरोपियों से अलग अलग पूछताछ करेगी. इस टीम से 17 फरवरी को पूछताछ होनी थी लेकिन रणबीर इलाहाबादिया के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने की जानकारी दिये जाने के बाद  NCW ने पूछताछ की तारीख को आगे बढा दिया है. अब ये सुनवाई 6 मार्च को होगी. दूसरी आरोपी अपूर्वा मखीजा के वकील ने आयोग के बताया है कि वो अपनी सुरक्षा को लेकर डरी हुई है. वकील ने मेल के जरिये ये जानकारी दी है कि हालात ठीक होने के बाद वो बयान के लिए उपस्थित हो पायेगी. आरोपी समय रैना ने विदेश में होने का हवाला देते हुए नई तारीख मांगी थी, इसलिए समय रैना से भी पूछताछ की तारीख को बढ़ा कर 6 मार्च ही कर दिया गया है.

रणबीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई  

रणबीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है कि उसके उपर अलग अलग स्थानों पर केस दर्ज किया गये हैं इसलिए सभी मामलों के एक जगह करके सुप्रीम कोर्ट में ही सुनवाई की जाये. रणबीर इलाहाबादिया की याचिका पर मंगलवार 18 फरवरी को सुनवाई हो सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news