Sunday, December 22, 2024

मुरादाबाद में आया सीमा हैदर की तरह का मामला,बांग्लादेश की जूली ल़ड़के को लेकर फरार,अब भेजी खून से सनी तस्वरी

मुरादाबाद   उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सीमा हैदर (Seema Haider) की तरह का ही एक मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बेटे अजय चौधरी को एक बांग्लादेशी लड़की अपने जाल में फंसा कर ले गई और अब उसे खून से सने हुए फोटोग्राफ भेजे हैं . महिला ने पुलिस से अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल अजय चौधरी नाम के शख्स की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके बेटे को फेसबुक पर चैटिंग के दौरान एक लड़की से प्यार हो गया. वो लड़की बंग्लादेश में रहती थी. पिछले साल जूली नाम की ये बांग्लादेशी लड़की अपनी 10-11 साल की बेटी हलीमा के साथ बंगलादेश से इंडिया आ गई. यहां उसने धर्म परिवक्तन भी किया और धर्म परिवर्तन करके उसने बेटे के साथ शादी की. कई महीने तक साथ रही. जूली के पास वीजा और पासपोर्ट दोने था. लेकिन तीन महीने पहले ही जूली ने कहा कि उसका वीजा खत्म होने वाला है इसलिए अजय उसे बंगलादेश बार्डर तक छोड़ आये, फिर वो अपना वीजा बढ़वाकर वापस आ जायेगी. उनक बेटा अजय जूली और उसकी बेटी को छोड़ने चला गया.

अजय ने फोन पर मां से मांगे पैसे

महिला का कहना है कि  15 दिन पहले उनके बेटे अजय का फोन आया कि वो जूली को छोड़ने बंग्लादेश बार्डर पर आया था, लेकिन गलती से बार्डर क्रॉस कर दिया.उसने बताया कि वो ठीक है और उसे कुछ पैसे चाहिये.उसने बताया कि 15 दिन में वो घर वापस आ जायेगा, इसके बाद फोन कट गया.

अब खून से सनी तस्वीर आई

अजय चौधरी की मां का कहना है उस कॉल के बाद उनके बेटे का कोई और फोन नहीं या है,अब उनके वाट्सएप नंबर पर अजय की खून से सनी तस्वीर आई है जो उन्हें जूली ने भेजा है .

अजय की मां पुलिस से गुहार

अजय की मां अब अनहोनी की आशंका से डरी हुई है, और पुलिस के सामने मदद की गुहार लगी रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news