Saturday, November 9, 2024

भारत की अंतरिक्ष में एक और उपलब्धि, ओशनसैट-3 का हुआ सफल लॉन्च, 8 नैनो सैटेलाइट के साथ PSLV-C54 पहुंचा अंतरिक्ष में

तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसरो ने PSLV-C54 रॉकेट लॉन्च किया. इसे रॉकेट को ओशनसैट-3 के नाम से भी जाना जाता है. इसके साथ ही इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 8 नैनो उपग्रहों को भी लॉन्च किया है. इसरो एक के बाद एक उपल्बधियां हासिल कर रहा है हाल ही में उसने निजी क्षेत्र के रॉकेट लॉन्च मिशन को सफलता से पूरा कर इतिहास रचा था. आपको बता दें ओशनसैट-3 को शनिवार यानी 26 नवंबर को सुबह 11.46 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया.


ओशनसैट-3 क्या काम करेगा
शनिवार को लॉन्च किया गया ओशनसैट-3 प्राथमिक पेलोड ओशनसैट सीरीज के थर्ड जेनरेशन सैटेलाइट है. ये सैटेलाइट समुद्र विज्ञान और वायुमंडलीय अध्ययन के लिए समर्पित हैं. इस सैटेलाइट की मदद से समुद्री मौसम का पूर्वानुमान करने और चक्रवात की सटीक जानकारी मिलती है जिससे चक्रवात से जुड़ी तैयारियों को समय से पहले पूरा किया जा सकें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news