Friday, February 21, 2025

दिल्ली की नई सरकार में हुआ विभागों का बंटबारा, सीएम ने रखा वित्त, प्रवेश वर्मा को मिला PWD विभाग

Delhi Cabinet 1st Meeting : दिल्ली में नई सरकार ने शपथ ग्रहण के साथ ही गुरुवार शाम हुई पहली कैबिनेट की बैठक में  मुख्यमंत्री समेत सभी 6 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया  गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि किस मंत्री को कौन से विभाग मिले हैं.

Delhi Cabinet 1st Meeting में तय हुआ मंत्रियों का विभाग 

सीएम रेखा गुप्ता –  जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, सर्विसेस, वित्त, रेवेन्यू , वुमन एंड चाइल्ड डेवलवमेंट,लैंड एंड बिल्डिंग,इंफोर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन, विजिलेंस,एडमिनिस्ट्रेटिल रिफार्म्स , प्लानिंग और ऐसे डिपार्टमेंट जो किसी को नहीं दिये गये हैं, उस विभाग की जिम्मेदारी रहेगी.

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा – लोक निर्माण विभाग(PWD) , लेजिस्लेटिव अफेयर्स, इरीगेशन एंड फ्लड कंट्रोल, वाटर और गुरुद्वारा इलेक्शन्स दिया गया है.

आशीष सूद गृहविभाग , पावर , अर्बन डेवपलपमेंट, शिक्षा, उच्च शिक्षा  ट्रेनिंग और टेक्निकल एजुकेशन दिया गया है .

मनजिंदर सिंह सिरसा –  फूड एंड सप्लाइस , फॉरेस्ट एंड इनवारमेंट और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

कपिल मिश्रा – कानून और न्याय विभाग,लेबर डिपार्टमेंट, इंप्लाईमेंट डेवलपमेंट, आर्ट एंड कल्चर, लेंग्वेज और टूरिज्म विभाग दिया गया है.

डॉ. पंकज कुमार सिंह को हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर, ट्रांसपोर्ट और इंफोर्मेशन टेक्नोल़ॉजी मिला है.

दिल्ली की पहली कैबिनेट मिटिंग में लिये गये ये फैसले

दिल्ली की नई सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली में आय़ुष्मान योजना को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. योजना को लेकर  सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कैबिनेट ने दिल्ली में आयुष्मान योजना को टॉपअप के साथ लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब जरुरी औपचारिकतों के साथ इसे जल्द से जल्द दिल्ली में लागू कर दिया जायेगा.आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख की राशि केंद्र सरकार देगी, वहीं 5 लाख का टॉपअप दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जायेगा.

दिल्ली सीएम ने बताया कि कैबिनेट में दूसरा फैसला कैग (CAG) की रिपोर्ट को विधानसभा में टेबल करने को लेकर हुआ. कैग (CAG) की 14 रिपोर्ट हैं, जिसे आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने विधानसभा में टेबल नहीं किया था, उसे विधानसभा के पहले सत्र मे पेश किया जायेगा.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में आज इन दो मुद्दों पर के अलावा कई और विषयों पर भी बात हुई है. हमारा जो एजेंडा है उसे हम जल्द ही आकार देकर पास करेंगे.

सुनिये सीएम रेखा गुप्ता ने प्रेस काफ्रेंस मे क्या क्या कहा –

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news