Monday, December 9, 2024

अंकिता हत्याकांड में खुलासा:आखिरी बार दोस्त से बात करते हुए रो रही थी अंकिता..

अंकिता हत्याकांड में खुलासा

अंकिता भंडारी हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि उसकी मौत जबर्दस्ती डूबाकर मारने के दौरान दम घुटने से हुई मौत. अंकिता के शरीर पर 4-5 जगह चोट के निशान मिले. अब तक मिले साक्षयों के आधार पर पुलिस पुलकित आर्य,अंकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की तैयारी में है.सोशल मीडिया में अंकिता का आखिरी फोनकॉल वायरल है.यूजर भरतसिंह ने शेयर किया है

इस वीडियो में एक लड़की के सिसकने की आवाज है औऱ वो रोते हुए अपने दोस्त को आने के लिए कह रही है.  उसका दोस्त कहता है कि हम आ रहे हैं मैम..

इस वीडियो में अंकिता अपने दोस्त को वाट्सएप पर मैसेज करती है

अंकिता- उसने सोचा मैं बहुत भोली हूं ,कुछ नहीं कहूंगी

दोस्त-क्या किया उसने

अंकिता-किस करने की कोशिश की

अंकिता -मैने सुना दिया उसे ढंग से 

दोस्त – किसने (किस करने की कोशिश की)?

अंकिता – पुलकित ने 

अंकिता – फिर उसने रात में गुस्सा निकाला रिंकू पर 

ये बातचीत अंकिता और उसके दोस्त के फोन का स्क्रीन शॉट है.इस पूरी बातचीत में ये साफ है कि अंकिता आरोपियों के इरादे भांप चुकी थी और लगातार उनकी गलत हरकतों का विरोध भी कर रही थी. उसने अपने दोस्तों को भी अपनी पहली नौकरी में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया था.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news