इस्लामाबाद(पाकिस्तान) : अपने प्रेमी नसरुल्लाह के लिए भारत छोड़ पाकिस्तान जाने वाली अंजू Anju ने अपनी हरकतों से बता दिया है कि अब वो भारतीय नहीं रही. अपने आप को पाकिस्तानी साबित करने का कोई भी मौका अंजू Anju नहीं छोड़ती. हो सकता है ऐसा करने में ही उसकी भलाई होगी. इसलिए एक बार फिर अंजू Anju ने ऐसा किया कि हर भारतीय उसे नफरत की निगाह से देखने लगा.
Anju ने मनाया था पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस
भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने 14 अगस्त को केक क्या काटा भारत में बवाल ही मच गया. लोगों ने कहा कि 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. ऐसे में 14 अगस्त को केक काटकर पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करके अंजू ने भारत के लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है. अंजू ने अपने देश के साथ गद्दारी की है. लेकिन एक निजी चैनल से बात करते हुए अंजू ने कहा कि अब वो पाकिस्तान की है. उसने मुसलिम धर्म अपना लिया है. उसका नाम भी अब फातिमा हो गया है. अब जब वो पाकिस्तान की है तो 14 अगस्त को केक काटकर पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस मनाना कुछ गलत नहीं है.
नसरुल्लाह से अभी नहीं हुई है शादी
प्रेमी नसरुल्लाह के साथ अपनी शादी को लेकर अंजू ने कहा कि ये भी तय है कि अब वो अपने प्रेमी नसरुल्लाह के ही साथ रहेगी. ये अलग बात है कि अभी तक उसका निकाह नहीं हुआ है. अभी दोनों की केवल सगाई हुई है. इसीलिए अंजू और नसरुल्लाह अलग अलग घर में रह रहे हैं. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अंजू उर्फ फातिमा ने कहा कि वो घर आना चाहती है लेकिन मिडिया के दबाव ,अपनी बदनामी और परिवार के विरोध की वजह से नहीं आ पा रही है. उसे अपने बच्चों की याद भी आती है लेकिन वापस आना संभव नहीं है. उसने ये भी बताया कि शादी के बाद से ही उसकी अपने पति के साथ बन नहीं रही थी. उसके बाद ही वो नसरुल्लाह के संपर्क में आई और फिर पाकिस्तान आने का निर्णय लिया.