मनोरंजन डेस्क,मुंबई : संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्टोरियल फिल्म एनिमल का खुमार दर्शकों पर फिल्म के रिलीज के दो हफ्ते बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने अपने 17 वें दिन यानी तीसरे रविवार को शानदार कमाई करते हुए 15 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसके बाद अब यह फिल्म (Animal Collection) 500 करोड़ क्लब में एंट्री हो गई। फिल्म का कुल डोमेस्टिक कलेक्शन अभी तक 514 करोड़ रुपए है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 835.9 करोड़ रुपए हो गया है। लेकिन फिल्म को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि फिल्म, जवान और पठान की तरह 1000 करोड़ की ओवरसीज कलेक्शन नहीं कर पाएगी। जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह इस हफ्ते रिलीज हो रही दो बड़ी फिल्में सालार और डंकी हैं.
डंकी और सालार के बीच जबरदस्त टक्कर की उम्मीद
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ ने एक के बाद एक कई सारे नए रिकॉर्ड बनाए है। फिल्म का यह कलेक्शन जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन (Animal Collection) 512.94 करोड़ है। जिसे टकर देने के लिए शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म सालार एक दिन की आड़ में बड़े पर्दे पर आ रही है। डंकी 21 दिसंबर को और सालार 22 दिसंबर को रिलीज होगी। जिससे दोनों फिल्मों में जबरदस्त बॉक्स ऑफिस टक्कर देखने को मिलेगा ।
तीसरे रविवार को फिल्म ने देशभर में कमाए 15 करोड़।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपने रिलीज के तीसरे रविवार को 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हालाँकि शनिवार की तुलना में रविवार को फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ देखने को मिला है। फिल्म ने शनिवार को 13 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकी रविवार को इसने 15 करोड़ की कमाई की है।
ये भी पढ़ें :-
I.N.D.I.A alliance 4th Meeting : गठबंधन की चौथी बैठक में सीट बंटवारा होगा मुख्य मुद्दा…