Friday, November 22, 2024

Farmers Lathicharge: कुरुक्षेत्र में किसानों का धरना जारी, अब दिल्ली से भी बड़ा आंदोलन होगा-राकेश टिकैत

बुधवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में सूरजमुखी के बीज के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

प्रशासन ने की किसानों से बात

वहीं मंगलवार को हुए किसानों और किसान नेता गुरनाम चारुनी (Gurnam Chaduni) पर हुए लाठीचार्ज से नाराज़ किसानों से DSP रणधीर सिंह और SDM कपिल कुमार ने बात कि, SDM कपिल कुमार ने बताया, “किसानों का कहना है कि उनके बीच गुरनाम सिंह चारुनी को लाया जाए और उनकी उपज की न्यूनतम समर्थन मुल्य पर खरीद की जाए.”

दिल्ली के आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा-राकेश टिकैत

इससे पहले किसानों पर लाठीचार्ज से नाराज़ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया. राकेश टिकैत ने इस लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि ये देश में एमएसपी पर पहला लाठीचार्ज है, अब दिल्ली के आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा.

टिकैत- गुरनाम चारुनी में कोई मतभेद नहीं- टिकैत

इससे पहले खबरे आ रही था कि किसान नेता गुरनाम और टिकैत में अनबन हो गई है. हलांकि एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने साफ कहा कि, “ये लड़ाई ना गुरनाम की है,ना टिकैत की है,ये लड़ाई सारी किसान कौम की है,कल कई जगहों पर किसानों को जेल ले जाया गया,लाठीचार्ज किया,किसान संगठनों को सरकार के लोग तोड़ रही है लेकिन हम एक ही रहेंगे’

किसानों के साथ हुए वादा खिलाफी- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

वहीं हरियाणा में किसानों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज से नाराज़ कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “किसान मांग कर रहे थे कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले लेकिन उन्हें क्या लाठियां. ये लाठियां सरकार की वादाखिलाफी का प्रतीक है. जिस सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए MSP को कानूनी गारंटी देने के लिए एक समिति बनाने का वादा किया था. हम मांग करते हैं कि तुरंत हरियाणा और उत्तर भारत में MSP पर सूरजमुखी की फसल की खरीद शुरू हो.”

मंगलवार को क्या हुआ था

आपको बता दें, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सैकड़ों किसान सूरजमुखी की फसल की एमएसपी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. शाहबाद में किसानों ने सड़क को जाम कर दिया था. और वहीं बैठ गए थे. इसके बाद पुलिस ने किसानों को सड़क हटाने की कार्रवाई में उनपर जमकर लाठियां भांजी. साथी ही कुछ किसान नेताओं को हिरासत में भी लिया. किसानों की शिकायत है कि सुरजमुखी की फसल का MSP ₹ 6,400 है, लेकिन किसान फसल को ₹4,000-4,500 में बेचने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: सरकार के बुलावे पर पहलवान पहुंचे अनुराग ठाकुर के घर, बातचीत में राकेश टिकैत भी शामिल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news