Tuesday, December 24, 2024

Anand Mohan थामेंगे JDU का हाथ,पत्नी और बेटा रहेंगे RJD के साथ ? ऐसी होगी आनंद मोहन की Strategy

पटना : बिहार की राजनीति में जल्द ही नयी सियासी हलचल मचने वाली है. आरजेडी के बाहुबाली सांसद रहे आनंद मोहन Anand Mohan अब जेडीयू में शामिल होने वाले हैं, ये बात हम नहीं बल्कि उनके छोटे बेटे अंशुमन मोहन ने एक डिजिटल चैनल से बात करते हुए कही है.

Anand Mohan जाएंगे जेडीयू में ?

पूर्व  सांसद आनंद मोहन Anand Mohan के छोटे बेटे अंशुमन मोहन ने पटना में एक डिजिटल चैनल के साथ बात करते हुए कहा कि उनके बड़े भाई चेतन आनंद और मां लवली आनंद किसी दूसरी पार्टी में नहीं जायेंगे, वे दोनो आरजेडी में बने रहेंगे. वहीं पिता आनंद मोहन के बारे में अंशुमन ने कहा कि जनवरी में कुछ रैलियां होने वाली हैं इसके बाद पिताजी तय करेंगे कि उन्हें आगे क्या करना है. खबर है कि जनवरी में आनंद मोहन जेडीयू में शामिल हो जायेंगे.

 जब जब जरुरत पड़ी आरजेडी ने साथ दिया है- अंशुमन मोहन

आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमन मोहन का कहना है कि जब जब आनंद मोहन को आरजेडी की जरुरत पड़ी तो आरजेडी ने मदद की. इसी तरह जब आरजेडी को  हमारी जरुरत पड़ी तो हमने उनकी मदद की. मेरी मां (लवली आनंद) ने तेजस्वी यादव के लिए पूरे बिहार का दौरा किया.

आरजेडी से पारिवारिक संबंध – अंशुमन  मोहन

अंशुमन आनंद ने कहा कि जिस समय हम लोग आरजेडी में शामिल हुए थे, तो किसी किरायेदार की तरह नहीं बल्कि परिवार की तरह शामिल हुए थे. हम लोगों को उनसे बहुत स्नेह और प्यार मिला है, हम उसे जारी रखेंगे.

‘27 अक्टूबर को नीतीश कुमार मेरे दादाजी की मूर्ति का अनावरण करेंगे’- अंशुमन आनंद ने कहा कि इसी महीने की 27 तारीख को पिताजी (आनंद मोहन ) ने सीएम नीतीश कुमार को गांव बुलाया है. नीतीश कुमार की मौजूदगी में  दादाजी की मूर्ति का अनावरण होगा.

आरजेडी से नाराजगी नहीं – अंशुमन मोहन

हाल ही में मनोज झा के ठाकुर का कुंआ बयान शुरु हुई तल्खी पर अंशुमन ने कहा कि बीच में कुछ हुआ, जो हुआ उसे लेकर कुछ गलतफहमी थी जो दूर कर ली गई है . समझने में भूल हो गई थी लेकिन अब सब ठीक है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news