सहरसा: गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में सहरसा जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन एक बार फिर 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आये हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से बाहर आने की खबर के साथ ही उनके हजारों समर्थक जेल के बाहर जमा हो गये और फूल माला पहन कर स्वागत किया. भारी संख्या में जुटे समर्थक फूल माला लेकर पूर्व सांसद के जेल से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से बाहर निकले समर्थकों ने नेता जी को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.
आपको बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन दूसरी बार 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं. इस दौरान वो अपनी बेटी सुरभी आनंद की शादी समारोह में हिस्सा लेने बाहर आये हैं.पिछली बार आनंद मोहन को 15 दिन की पैरोल बेटी सुरभी के इंगेजमेंट समारोह में हिस्सा लेने के लिए मिला था. जेल से बाहर आने के बाद पूर्व सांसद ने मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वो अपनी पुत्री की शादी समारोह में भाग लेने 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं . उन्होंने बेटी की शादी में आने के लिए अपने समर्थकों के साथ साथ मीडिया को भी निमंत्रण दिया.
आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की ह्त्या के मामले में दोषी पाये जाने पर उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. पत्रकारों ने जेल से बाहर आये पूर्व सांसद आनंद मोहन से जब उनसे जेल से बाहर आने के बारे में पूछा तो उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही सब कुछ अच्छा होगा.
बेटी की शादी में शामिल होने जेल से बाहर ये पूर्व सांसद आनंद मोहन. समर्थकों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया . आनंद मोहन इन दिनों सहरसा जेल में गोपालगंज के डीएम जी कृष्णा की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं.
डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे आनंद मोहन के जेल के बाहर फूल माला पहनाकर स्वागत.बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 15 दिन की पैरोल पर छूटे हैं आनंद मोहन #AnandMohan pic.twitter.com/uq5gFt7Au3
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 5, 2023