Sunday, November 3, 2024

Anand Mohan ने Nitish Kumar के बांधे तारीफ़ों के पुल.

सहरसा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar ने एक बयान दिया था कि कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त है. इसी बीच पूर्व सांसद आंनद मोहन Anand Mohan एक निजी कार्यक्रम में ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह के घर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया को बयान देते हुए आनंद मोहन विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे.

Nitish Kumar

Anand Mohan ने जमकर की तारीफ़

आनंद मोहन ने  Anand Mohanकहा कि नीतीश कुमार ने जो गति दी थी विपक्षी एकता की मुहिम को, जो ताकत दी थी, जिस लगन और निष्ठा से लगातार मीटिंग की थी, देश का दौरा किया था वो थम सा गया है. इसमें ठहराव आ गया है. ये जिम्मेदारी जो सबसे बड़ी पार्टी है विपक्ष की उसकी होती है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो इस बात पर लगे हों कि पांच राज्यों में हमारे हिस्से में कुछ प्रांत आ जाएंगे तब इस मुहिम को अपने लिए करेंगे ये अपने लिए हो सकता है. ये राष्ट्र के लिए नहीं हो सकता है और ना ही विपक्ष के लिए हो सकता है.पूर्व सांसद ने यह भी कहा, “मैं नीतीश कुमार की मुहिम और उनके प्रयासों की सराहना करता हूं. ये मैं मानता हूं कि जिस व्यक्ति ने इस विपक्ष की एकता को इंडिया गठबंधन तक लाया उसको नकार करके आगे का रास्ता तय नहीं किया जा सकता है. पूरे मन से एक सुलझा हुआ व्यक्ति निकला था. अगर ये ठहर सा गया या थम सा गया तो ये दोष विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का है. उन्होंने ये भी कहा कि वक्त के रहते इस मुहिम को फिर से आगे बढ़ाना चाहिए.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news