मुंगेर में जदयू ने जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, कहकशा परवीन सहित जेडीयू के कई नेता शामिल हुए. जेडीयू के नेता मंच को संबोधित कर रहे थे और मंत्री जी मंच पर बैठे हुए थे. तभी शराब के नशे में धुत एक बुजुर्ग मंच के पास पहुंचे और मंत्री मदन सहनी के सामने शराबबंदी की पोल खोलने लगे. इस दौरान बुजुर्ग नारायण मिस्त्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में भी अपशब्द कहने लगे. उनका कहना था कि नीतीश कुमार ने बाल बच्चे को बर्बाद कर दिया है. युवा पीढ़ी को नीतीश ने शराब के नशे और इसके धंधे में झोंक दिया है. हैरात की बात है कि इस दौरान उन्होंने खुद शराब पी रखी थी. उन्होंने कहा कि हां मैंने भी शराब पिया है जो सब जगह मिलता है.
मुंगेर के नगर भवन में आयोजित जननायक कर्पूरी कार्यक्रम में जहां जेडीयू के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किये गये कामों का बखान कर रहे थे. तभी शराबबंदी को ठेंगा दिखाते हुए शराब के नशे में धुत एक बुजुर्ग मंच के पास पहुंचकर नीतीश कुमार की शराबबंदी की कलई खोलने लगा. इस दौरान उसने नीतीश कुमार और शराबबंदी पर अपनी जमकर भड़ास निकाली. बिहार में शराब बंदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की पोल खोलती इस खबर पर अपनी राये कमेंट कर जरूर बताएं.