पंजाब में खालिस्तान की मांग कर माहौल बिगाड़ने वाला भगौड़ा अमृतपाल सिंह पिछले काफी दिनों से फरार है . पुलिस उसकी तलाश में पंजाब का चप्पा चप्पा छान रही थी और इधर अमृतपाल के दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिली . जी हाँ एक CCTV वीडियो में दो शख्स दिखाई दे रहे हैं . जिनमे से एक का अमृतपाल होने का दावा किया जा रहा है . CCTV वीडियो दिल्ली के रमेश पार्क का बताया गया है.
दरअसल वायरल CCTV फुटेज में अमृतपाल और पपल प्रीत नज़र आरहे हैं . आगे आगे अमृतपाल चल रहा है और पीछे पीछे पपल प्रीत . मिली खबर के मुताबिक 21 मार्च के दिन दोनों हुलिया बदलकर इसी इलाके से गुजर रहे थे. तभी दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. एक तरफ जहाँ अमृतपाल बिना पगड़ी के था तो वहीँ दूसरी तरफ पपल पीछे पीछे परछाई की तरह चल रहा था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंजाब से भागने के बाद अमृतपाल और पपल पूर्वी दिल्ली में एक युवती के घर पहुंचे थे. इस युवती से पपल प्रीत की किसान आंदोलन के दौरान बातचीत शुरू हुई थी. सूत्रों की माने तो पपल प्रीत और अमृतपाल अपनी जानकार के रमेश पार्क के किराए के घर पहुंचा और वहां पर दोनों ने एक रात गुजारी. पुलिस इस मामले में उस महिला से पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अमृतपाल को नहीं पहचानती थी. पपल प्रीत आया और उसने कहा कि उसका जानकर है और सिर्फ एक रात के लिए उनको जगह चाहिए, जिसकी वजह से उसने दोनों को रुकने दिया था, दोनो अगली सुबह यहां से निकल गए थे.
ऐसे पुलिस का मानना है कि हो सकता है अमृतपाल दिल्ली में रुका हुआ हो . पुलिस अभी भी उसकी तलाश में जुटी है. बता दें अमृतपाल पर पंजाब में नफरत फैलाने , AKF नाम की हथियार बंद फ़ौज को खालिस्तान की मांग को लेकर ट्रेनिंग देकर कुछ बड़ी प्लानिंग करने के आरोप है .अब तक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ 6 FIR दर्ज हुई है . जिसमें चोरी , हत्या का प्रयास अपहरण , दंगे भड़काना , गैरकानूनी हथियार रखना समेत कई मामले शामिल हैं. ऐसे में पुलिस लगातार अमृतपाल के साथियों को दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है . देखना ये है कि अमृतपाल कब तक पुलिस की गिरफ्त फरार रहता है .