Bhojpuri Film: भोजपुरी के मशहूर अभिनेता और फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह राजपूत छवि इंडस्ट्री में काफी साफ रही है, लेकिन मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे Amrapali Dubey ने उन्हें कोर्ट में घसीट लिया है. ये खबर जिसने भी सुनी वो हैरान है , कि आखिर दोनों के बीच ऐसी क्या हो गया कि Amrapali Dubey को अपने को स्टार को कोर्ट तक ले जाना पड़ा.
Amrapali Dubey विक्रांत सिंह का पूरा सीन है फिल्मी
दरअसल ये मामला पूरी तरह से फिल्मी और रील लाइफ का है. इन दिनों आम्रापाली दूबे और विक्रांत सिंह एक फिल्म बीवी हो तो ऐसी Biwi Ho To Aisi में काम कर रहे हैं. इसी दौरान इन दोनो की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों को देख आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि आखिर इन में चल क्या रहा है?
क्या है पूरा मामला
आम्रपाली दुबे और विक्रांत सिंह राजपूत रेणुविजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म बीवी हो तो ऐसी Biwi Ho To Aisi में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल, सह निर्माता सुशांत उज्जवल व डॉ संदीप उज्जवल और लेखक सह निर्देशक सोमभूषण श्रीवास्तव हैं.
विक्रांत सिंह राजपूत का कटघरे में खड़ा फोटो फिल्म बीवी हो तो ऐसी Biwi Ho To Aisi का ही है, जो इन दिनों वायरल भी हो रहा है. इस फिल्म में आम्रपाली दुबे और विक्रांत सिंह राजपूत पति पत्नी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसमें जहां आम्रपाली का लुक एक हाउस वाइफ की तरह दिख रहा है.
वहीं, विक्रांत सिंह राजपूत एक साधारण से सरकारी बाबू की तरह नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी क्या है, यह अभी आउट नहीं हुआ है. लेकिन ये बताया जा रहा है कि फिल्म बीवी हो तो ऐसी Biwi Ho To Aisi एक अलग टाइप की स्टोरी वाली फिल्म है, जिसका निर्माण भव्यता के साथ किया जा रहा है .
फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि फिल्म बीवी हो तो ऐसी Biwi Ho To Aisi एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है. यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर लाएगी. हमने एक और क्लास फिल्म बनाई है, जो दर्शकों के लिए फुल टू मनोरंजन वाला होगा.
उन्होंने बताया कि फिल्म बीवी हो तो ऐसी Biwi Ho To Aisi में मुख्य भूमिका में आम्रपाली दुबे, विक्रांत सिंह राजपूत,संजय पाण्डेय, रामसुजान सिंह, दीपक सिन्हा, देव सिंह, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, पल्लवी कोली, नागेश मिश्रा,माया यादव, सबा खान, मनोज द्विवेदी, रिशप भारद्वाज, साहिबा पिराणी, सुषमा मिश्रा, मास्टर जियांन व अवधेश मिश्रा हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी प्रमोद पांडेय हैं. कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय है.