Thursday, April 17, 2025

आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का लीकेज: जावरा सीएसपी की आंखों में जलन, माता-पिता को भेजा अस्पताल

रतलाम के जावरा में मंगलवार रात आंटिया चौराहे पर स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री में एक टैंक से अमोनिया गैस लीकेज होने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों को जब इस बात की जानकारी लगी तो वह डर के मारे भाग गए।

फैक्ट्री के पास पुलिस लाइन में जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों टहल रहे थे तो उन्हें इस बारे में पता चला। उनकी आंखों में आंसू आने लगे और जलन होने लगी। सीएसपी के माता-पिता व भाई को भी इसका असर हुआ। तुरंत पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना दी। आसपास के क्षेत्र खाली करवाने पड़े।

फैक्ट्री में टैंक पर पानी का छिड़काव किया
गैस लीकेज के समय एसपी अमित कुमार जावरा में भ्रमण पर थे। उन्हें जानकारी मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़, एसडीओपी संदीप मालवीय, थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन मौके पर पहुंचे।फायर लारियां बुलाई। फैक्ट्री में स्थित टैंक पर पानी का छिड़काव किया। आसपास के क्षेत्रों में पानी का छिड़काव फायर लॉरी से किया।बताया जा रहा है कि टैंक के वॉल में लीकेज होने से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। समय रहते मालूम पड़ने पर बड़ी घटना होने से बच गई। रात 12.30 बजे तक पुलिस फैक्ट्री संचालक व श्रमिकों से पूछताछ कर रही थी। अधिकारी मौके पर मास्क लगाकर मौजूद रहे।

 

पुलिस टीम ने तत्काल अलर्ट किया
एसपी अमित कुमार ने बताया प्रथमदृष्टया जो जानकारी सामने आई है उसमें वॉल लीकेज के कारण अमोनिया गैस लीक हुई है। जावरा सीएसपी, एसडीओपी व प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल किया। गैस लीक वॉल को बंद कर दिया है। पानी का छिड़काव किया है। कुछ व्यक्ति इफेक्टेड थे। संपर्क साध कर उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया है।

 

फैक्ट्री के पीछे पुलिस लाइन है
एसपी के अनुसार फैक्ट्री के पीछे पुलिस लाइन है। कुछ पुलिसकर्मी रात करीब 10.30 बजे टहल रहे थे। उन्हें इस बारे में पता चला। तत्काल अधिकारियों को सूचना दी। देर रात कर फैक्ट्री संचालक से पुलिस पूछताछ मे जुटी थी।

 

जावरा सीएसपी के माता-पिता पर हुआ असर
जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया उनका घर फैक्ट्री की बगल में एक बाउंड्रीवाल छोड़ कर पुलिस लाइन में स्थित है। वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। उन्हें लगा कि कुछ जल रहा है। फिर वह समझे कि किसी ने आग लगाई होगी।छोटे भाई से पूछा तो भाई ने बदबू आने की बात कही। भाई ने भी कहा कुछ जल रहा होगा। इसके बाद वह टहलते टहलते बाहर रोड की तरफ आ गए। इस दौरान उन्हें भी आंखों से आंसू और जलन जैसा महसूस होने लगा।कुछ ही देर में सीएसपी के छोटे भाई का फोन उनके पास आया। उन्होंने कहा- माता-पिता जी को आंखों में जलन होने लगी है। तब उन्हें समझ आया कि यह कोई गैस जो रिसाव हुआ है। गैस का असर आसपास के क्षेत्र में होने लगा। घर पहुंच कर माता-पिता को अस्पताल भिजवाया।

 

पुलिस लाइन को खाली कराया गया
सीएसपी को गैस लीकेज के आभास होने पर सबसे पहले उन्होंने पहले पुलिस लाइन में 28 से 29 परिवार रहता है। पूरा खाली कराकर अन्य जगह भिजवाया। पुलिस लाइन में सरकारी गाड़ी से एनाउंसमेंट करते हुए खारीवाल मोहल्ला व आसपास के क्षेत्रों में गैस लीकेज होने की सूचना देकर सतर्क रहने व घर से अन्य. दूसरी जगह जाने को कहा।बाद में पता चला कि आंटिया चौराहे पर इंड्रस्टीज एरिया से एक आइस फैक्ट्री से गैस लीकेज हो रही है। सीएसपी तुरंत वहां पहुंचे। तो देखा कि 4 से 5 श्रमिक बैठे थे। लेकिन हवा का असर विपरीत दिशा में होने के कारण उन पर कोई असर नजर नहीं आया।उन्हें जब बताया तो वह वहां से निकले। जैसे-तैसे गैस लीकेज टैंक को बंद कराया। बाद में फैक्ट्री व प्रभावित क्षेत्रों में भी पानी का छिड़काव कराया। जिससे गैस का असर कम हुआ।

 

इंडस्ट्रीज के अधिकारियों को बुलाया
रात में ही मौके पर रतलाम से इंडस्ट्रीज के अधिकारियों को बुलाया। अधिकारी मौके पर मौजूद है। सुबह उज्जैन से प्लांट शिफ्टिंग के लिए टीम आएगी। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया लोगों को सतर्क रहने एवं कोई भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस या प्रशासन को सूचित करने का एनाउंसमेंट किया है।सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की है। संबंधित विभाग के कर्मचारी और पुलिस बल तैनात है। प्लांट को बंद कर दिया गया है। क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है।

 

एसडीएम बोले- कोई जनहानि नहीं
जावरा एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया अचानक से गैस का रिसाव होने से कुछ श्रमिकों के आंखों में जलन हुई। डर के मारे वह भाग गए। हमें जैसे इस बात का पता चला तो मौके पर फायर लॉरियां, एम्बुलेंस तैनात की।

जहां से गैस का रिसाव हो रहा था वहां पानी का छिड़काव किया। 4 से 5 फायर लॉरी से आसपास के क्षेत्र में पानी की छिड़काव किया। स्थिति सामान्य है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news