मुंबई : साउथ इंडियन फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री Rashmika mandanna की आने वाली फिल्म एनिमल चर्चा में है. Rashmika mandanna ऐसी अभिनेत्री है ,जिनकी फिल्मों का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार रहता हैं. रश्मिका की नई फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका हैं जिसने काफी धमाल मचाया हुआ हैं और दर्शक को काफी पसंद भी आ रहा है. एनिमल की चर्चा के बीच इन दिनों रश्मिका मंदाना Rashmika mandanna एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा जिसे देखर सभी लोग शॉक मैं हैं. आइये जाने कि इस वीडियो में ऐसा क्या हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

Amitabh Bachchan ने जताई चिंता
आज के समय मैं सोशल मीडिया पर काफी ऐसी वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं जिसके सच का पता लगाना बेहद मुश्किल हैं. सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ ऐसी चीज़े देखने को मिलती हैं ,जो हैरान कर देने वाली होती हैं.
ऐसा ही कुछ मामला साउथ की मशहूर अभिनेत्री Rashmika mandanna के साथ हो गया है. रश्मिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसे देख कर महानायक अमिताभ बचपन Amitabh Bachchan ने भी चिंता जताई है . Amitabh Bachchan ने वायरल वीडियो पर नाजागी जताते हुए कहा की ‘ये क़ानूनी रूप से एक मजबूत केस हैं जिसपर जल्द ही एक्शन लेना चाहिये’ .
बता दें की वायरल वीडियो में रश्मिका जैसी दिखने वाली लड़की ब्लैक ड्रेस मैं बोल्ड लुक मैं नजर आ रही हैं, जो लिफ्ट के अंदर घुसते हुए दिखाई दे रही हैं .जिसे देख कर रश्मिका के फैंस ने भी चिंता जताई और कहा की इसपर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाये.
Rashmika mandanna वायरल वीडियो का सच
बताया जा रहा हैं की जिस वीडियो मैं Rashmika mandanna को दिखाया गया हैं उस वीडियो मैं कोई और नहीं ज़ारा पटेल हैं,जिनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं जो आये दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. ज़ारा पटेल की वीडियो को AI दिपफेक की मदद से ज़ारा पटेल की जगह रश्मिका मंदाना का फेस लगा दिया गया, जो देखने मैं असली दिखाई दे रहा हैं . AI की मदत से किसी की भी इमेज को ख़राब किया जा सकता हैं इसपर जितना जल्दी हो सके कर्रवाई करनी चाहिए.