दिल्ली इस साल के अंत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी युद्ध स्तर पर तैयारिया कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में लगातार बैठकें हो रही है. मध्यप्रदेश में जीत तय करने के लिए दिल्ली में कई राउंड की बैठकें करने के बाद अब गृहमंत्री ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लेंगे और राज्य के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर विचार करेंगे. भोपाल में गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. आने वाले विधानसभा को देखते हुए अमित शाह का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है . गृहमंत्री शाह शाम 7 बजे भोपाल पहुंचेंगे. बैठक के बाद आज ही दिल्ली लौट जायेंगे औऱ फिर दिल्ली में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे .
बीजेपी के लिए आने वाले चार राज्यो के चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. इन चारों राज्यो के विधानसबा चुनाव के नतीजों का काफी असर अगले साल होने वाले लोकसभा तचुनाव पर होंगे. आपको बता दें कि इस समय चार चुनावी राज्यों में से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का शासन है, वहीं तेलंगना पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) का शासन है. मध्यप्रदेश में बीजेपी ही सत्ता में काबिज है. बीजेपी के लिए अपनी सत्ता बनाये रखने के साथ साथ नये राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती है.
बीजेपी ने 4 राज्यों के चुनाव प्रभारी बदले
हाल ही में बीजेपी ने 4 चुनावी राज्यों में नये प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की है.
मध्यप्रदेश की कमान भूपेंद्र यादव को सौंपी है.राज्य में भूपेंद्र यादव की मदद अश्विनी वैष्णव करेंगे. अश्विनी वैष्णव को शह प्रभारी बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ का प्रभार ओम प्रकाश माथुर को सौंपा गया है,प्रदेश में उनकी मदद मनसुख मंडविया करेंगे .मनसुख मांडविया को सह प्रभारी बनाया गया है.
राजस्थान में प्रल्हाद जोशी चुनाव प्रभारी बनाये गये हैं. नीतीन पटेल और कुलदीप विश्नोई को सह प्रभारी बनाया गया है.
तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर को राज्य के चुनाव की कमान सौंपी गई है और उसका सह प्रभारी सुनील बंसल को बनाया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी का निर्देश
इस बार चारो राज्यों में बीजेपी के लिए मुकाबला कड़ा है. खासकर हाल के कर्नाटक चुनाव में हुई करारी हार के बाद बीजेपी फूंक फूंक कर कदम उठा रही है. हाल ही में दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विधायकों सासंदों और पार्टी कर्याकर्ताओं के संबोधित करते हु एसाप कर दिया कि सभी पार्टी वर्कर्स जमीन पर उतर कर काम करें.