Friday, September 20, 2024

Amit Shah: एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर बोले अमित शाह, कांग्रेस ने सीबीआई के जरिए मोदी को फंसाने बनाया था मुझ पर दबाव

कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द होने और विपक्षी दलों के एकजुट होकर सुप्रीम कोर्ट जाने से परेशान बीजेपी ने भी अब पलट वार किया है. अमित साह ने कहा कि उनपर यूपीए शासन काल के दौरान मोदी को फंसाने के लिए दबाव डाला गया था.

“क्यों परेशान हो रहे हो। मोदी का नाम ले लो और हम तुम्हें छोड़ देंगे.”-अमित शाह

विपक्ष के एजेंसियों के गलत इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा है कि, “मैं आपको बताता हूं कि एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कैसे किया गया. मैं इसका शिकार हो चुका हूं. जब मैं गुजरात का गृहमंत्री था, तब एक एनकाउंटर हुआ. तब मुझपर सीबीआई ने केस फाइल किया और मुझे गिरफ्तार किया गया. उस समय सीबीआई ने पूछताछ के दौरान 90% पूछताछ के दौरान मुझसे सिर्फ ये कहा, “क्यों परेशान हो रहे हो। मोदी का नाम ले लो और हम तुम्हें छोड़ देंगे.”

किस केस की बात कर रहे है अमित शाह

दरअसल एक समाचार चैनल के कार्यकर्म के दौरान अमित शाह उनके गुजरात के गृहमंत्री रहने के दौरान हुए  सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस की बात कर रहे थे. जिसमें सीबीआई ने अमित शाह से पूछताछ की थी. गृहमंत्री अमित शाह का आरोप है कि इसी पूछताछ के दौरान उनपर सीबीआई ने दबाव बनाया था और कहा था कि, क्यों परेशान हो रहे हो. मोदी का नाम ले लो और हम तुम्हें छोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: अमेरिका के बाद अब जर्मनी ने दी राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news