शुक्रवार को झारखंड के रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ‘भूमि जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ में शामिल होने का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा कि ‘भूमि जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ से राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए Amit Shah on Congress अमित शाह ने कहा कि, मैं पहली बार देख रहा हूं कि हार के बाद भी अहंकार आ जाता है
‘भूमि जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ से आ रहे है राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन-अमित शाह
अमित शाह ने रांची के प्रभात तारा मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आदिवासी समुदाय से आने वाले मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें (हेमंत सोरेन) अपने लोगों की परवाह नहीं है. इसके बजाय, वह आदिवासी बहुल राज्य में भूमि जिहाद और लव जिहाद का प्रचार कर रहे हैं, जिससे जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो रहा है.”
गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि हजारों अवैध अप्रवासी झारखंड में आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं, प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे हैं और जमीन खरीद रहे हैं, जिससे भविष्य में आदिवासियों की आबादी कम हो जाएगी.
मैं दीवार पर लिखी इबारत पढ़ सकता हूं-अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में अगामी चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा, “कांग्रेस के लोगों, हेमंत सोरेन… मैं दीवार पर लिखी इबारत पढ़ सकता हूं कि भाजपा 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद पूर्ण बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाने जा रही है.”
Amit Shah on Congress: मैं पहली बार देख रहा हूं कि हार के बाद भी अहंकार आ जाता है
इसके साथ ही अमित शाह ने भाजपा की कार्यसमिति की बैठक के दौरान कहा, “हमने देखा है कि लोकतंत्र में जीत के बाद अहंकार आ जाता है. ऐसे लोग इस समय झारखंड में सत्ता में हैं. हालांकि, मैं पहली बार देख रहा हूं कि हार के बाद भी अहंकार आ जाता है. चुनाव कौन जीता? लेकिन कांग्रेस अहंकार दिखा रही है, आपने संसद में राहुल गांधी की गतिविधियां देखी होंगी.”