Friday, November 22, 2024

Amit Shah : गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा के लिए गांधीनगर से भरा पर्चा,दूसरी बार यहां से लड़ रहे हैं चुनाव

गांधीनगर : देश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चऱण के लिए आज वोटिंग चल रही है, वहीं गुजरात के गांधी नगर में तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. गांधीनगर में तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग होगी. गृहमंत्री शाह Amit Shah ने आज गांधीनगर पहुंचकर अपना नामांकन किया.

Amit Shah ने  वीवीआईपी सीट गांधीनगर से किया नोमिनेशन 

गांधीनगर वो सीट है जिसपर पूर्व प्रधानमंत्री अलट बिहारी वाजपेयी, भारत रत्न लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ चुके हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है, जिस जगह से उन्होंने बूथ कार्यकर्ता के रुप में काम शुरु किया था, आज उसी जगह से दूसरी बार नामांकन कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि इस सीट के प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है. गृहमंत्री शाह ने ये भी कहा कि ये चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है.

अमित शाह के नामांकन में सीएम समेत कई नेता रहे मौजूद

गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर से दूसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा. नामांकन भरते समय उनके साथ प्रदेश के सीएम भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी के दोनों इचार्ज समेत प्रदेश बीजेपी के कई नेता शामिल मौजूद रहे. नामकन भरने के समय अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बड़े कम हुए हैं. इसे आगे बढ़ाना है. साथ ही ये भी कहा कि गुजरात के गांधीनगर से उम्मीदवार बनना उनके लिए सम्मान की बात है.

इसी जगह से बूथकर्ता से गृहमंत्र तक बना- अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात का गांधीनगर मेरे लिए खास है. मैं यहीं से एक छोटे से बूथकर्ता से गृहमंत्री तक बना.30 साल से उस क्षेत्र का विधायक और सासंद होने के नाते बहुत काम किया है.पिछले 5 साल में 22 हजार करोड़ की लागत से विकास कार्य किये हैं.मुझे उम्मीद है कि जैसे जनता ने पहले अपना प्यार दिया था इस बार भी वैसा ही प्यार उन्हें मिलेगा.  अमित शाह ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा

“मैं एक छोटे-से बूथ कार्यकर्ता से संसद तक पहुंचा हूं. मोदी के नेतृत्व में सीएम और पीएम के नाते बीजेपी की सरकार ने बहुत काम किया. 30 साल से इस क्षेत्र का विधायक और सांसद के नाते प्रतिनिधित्व किया है. जनता के लिए ढेरों काम किए. 5 साल मे 22 हज़ार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य किए हैं. जनता ने मुझे हमेशा प्यार दिया और भारी बहुमत से जिताया है.’

गांधीनगर सीट का महत्व 

गृहमंत्री अमित शाह ने 2019 का चुनाव भी गांधीनगर से ही लड़ा था,तब  उन्होंने अपने विरोधी को 5 लाख 50 हजार वोट के अंतर से हराया था. गांधीनगर की ये सीट बीजेपी का गढ़ रही है. यहां से बीजेपी के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने 2019 में इस सीट से पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीत कर लाल कृष्ण आजवाणी के 4.83 हजार वोटों से जीतने के रिकार्ड को तोड़ा था.  एक बाऱ फिर से बीजेपी का दावा है कि यहां अमित शाह जीत का रिकार्ड बनायेंगे.

ये भी पढ़े:- First Phase polling: पश्चिम बंगाल, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में हिंसा, कहीं कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी, तो मणिपुर में EVM तोड़ी गई

तीसरी बार बनाये नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री – अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात की जनता से कहता हूं कि ये चुनाव पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है. देश इस बार पीएम मोदी के 400 पार के साथ एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है. पीएम मोदी को पूरे देश में लोग प्यार करते हैं और उनको जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. मैं वोटर्स से अपील करता हूं कि सब लोग सुबह 10.30 बजे  से पहले अपने परिजनों के साथ आकर मतदान करें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news