बिहार में बीजेपी- जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद केंद्रीय बीजेपी के लिए बिहार नाक का सवाल बना हुआ है.सूबे में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23-24 सितंबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे.सूत्रों के मुताबिक अमित शाह राज्य में हर स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. दो दिन के दौरे पर अमित शाह खासतौर से पर सीमांचल में बसे किसनगंज और पूर्णिया के इलाकों जायेंगे. दौरे की घोषणा होते ही सियासत गर्मा गई है.जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह का दौरा खास कर उन इलाकों मे कराने की योजना है जहां मुसलमान मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.
बिहार में जब से बीजेपी –जेडीयू गठबंधन टूटा है, तब से आये दिन दोनों तरफ से नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. हालतक सत्ता में साथ रहे बीजेपी और जेडीयू के बीच कड़वाहट चरम पर है, ऐसे में बीजेपी को डर है कि आने वाले 2024 के चुनाव में उन्हें कोई विषम परिस्थिति देखने को ना मिल जाये. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि अमित शाह अपने दौर पर आने वाले 2024 के चुनावों के लिए रणनीति भी तय करेंगे.