Friday, November 8, 2024

Amit Shah: नालंदा, सासाराम और बिहार शरीफ में हालात काबू में, गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द

गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द,वर्तमान परिस्थितियों में हुआ रद्द. बिहार के नालंदा, सासाराम और बिहारशरीफ में नामनवमी के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम और नालंदा का दौरा रद्द कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबित तीनों जगह अब स्थिति काबू में है. सभी जगह पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है. कई जगह इंटरनेट सेवाएं बाधित की गई है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि वो अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने यहां धारा 144 भी लगाई है. इस बारे में विज्ञप्ति भी जारी की है.

police release
police release

शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई थी हिंसा

आपको बता दें शुक्रवार को नालंदा जिले में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया था और कई दुकानों में तोड़फोड़ आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद नालंदा के जिलाधिकारी और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. घटना में एक बच्चे को गोली लगने और 4 लोगों के घायल होने की ख़बर है.

नालंदा में आज भी निकलेगा राम नवमी का जुलूस

आज यानी शनिवार को भी नालांदा के सिलाव में रामनवमी का जुलूस निकाला जाना है. एसपी ने कहा है की शोभा यात्रा को स्थगित नहीं किया गया है पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है.

बिहार शरीफ में भी हुई थी हिंसा

वहीं बिहारशरीफ में भी हालात अब सामान्य है. यहाँ शुक्रवार को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे और कांटा पर मोहल्ला पहुंचने के बाद यात्रा पर पत्थर बाजी हुई. यहां भी हिंसक झड़प हुई जिसमें करीब एक दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं जिनमें से 3 लोगों को गोली लगी है. पुलिस का कहना है कि उसने सासाराम और बिहारशरीफ की इंटरनेट सेवा तत्कालीन बंद कर दी है. वो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नज़र रख रही है. यहां भी जिलें के तमाम आलाधिकारी कर रहे कैंप कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news