Monday, December 23, 2024

Amisha patel का Diwali Party में दिखा गदर लुक

मुंबई:बॉलीवुड सितारों के सिर दीपावली Diwali का खुमार चढ़ा हुआ है. एक के बाद एक सेलिब्रिटी अपने घर पर पार्टी रख रहे हैं जहां कलाकार पहुंचकर चार चांद लगा रहे हैं. इस बीच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सकीना भी दिखी. वही सकीना जिसने गदर में आपका दिल जीता था. एक्ट्रेस अमीषा पटेल  amisha patel पार्टी में डांस करती नजर आई. वीडियो में एक्ट्रेस के साथ कुछ और सेलेब्स पर नाचते दिखाई दे रहे हैं.

Amisha patel ने एथनिक लुक में लूटा फैन का दिल

दीवाली पार्टी की वीडियो में अमीषा पटेल येलो साड़ी, हील्स और गले में सुंदर हार पहने दिखाई दे रही हैं. उनका ये एथनिक लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा है.पार्टी में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का लेके प्रभू का नाम सॉन्ग बज रहा है.जिस पर एक्ट्रेस ठुमके लगा रही हैं. वहीं, पार्टी में मौजूद और लोग भी पार्टी में झूमते दिख रहे हैं.ये साल अमीषा पटेल के लिए बेहद खास रहा. उनकी फिल्म गदर 2 रिलीज हुई.जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी.11 अगस्त को रिलीज हुई इस मूवी ने एक हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

गदर2 ने मचाया गदर

गदर 2 आठ सप्ताह तक सिनेमाघरों में चली और 525.45 करोड़ का बिजनेस किया.गदर 2 में एक बार फिर अमीषा पटेल ने सकीना के रोल में जादू बिखेर दिया था. वो एक्टिंग और बॉलीवुड से कई सालों से गायब थी.उनकी पहली ही फिल्म कहो ना प्यार है थी जो ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म का नाम आज भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. इसके अलावा उनकी फिल्म गदर ने भी तब बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया.  उन्होंने अपने करियर में खूब हिट फिल्में दी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news