Thursday, December 19, 2024

Ambedkar row: 2 सांसदों के घायल होने के बाद भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी

Ambedkar row: गुरुवार को संसद परिसर में बीजेपी और विपक्षी दलों के सांसदों के बीच हुई धक्का मुक्की के बाद अब बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला लिया है. अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे है. ऐसा माना जा रहा है कि वो राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.

बीजेपी ले रही है कानूनी सलहा

भाजपा सांसदों को धक्का देने के आरोप में कांग्रेस के खिलाफ कानूनी विकल्प तलाश रही है. भाजपा के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देने के आरोप में कांग्रेस सांसदों के खिलाफ कानूनी विकल्प तलाश रही है. इन दोनों को चोटें आई हैं. विपक्षी और एनडीए सांसदों के बीच चल रहे मार्च के कारण गुरुवार को संसद भवन परिसर में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान भाजपा के सारंगी और राजपूत घायल हो गए. आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया. दो बीजेपी सांसदों को धक्का देने के आरोप में अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.

प्रधानमंत्री ने सारंगी और राजपूत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

प्रधानमंत्री मोदी ने आज संसद में भाजपा के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लगने के बाद फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की. प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत कथित रूप से इंडिया और भाजपा सांसदों के बीच हंगामे के दौरान घायल हो गए.

Ambedkar row: राहुल पर चिल्लाते नज़र आए निशिकांत दुबे

हंगामे के बीच भाजपा के प्रताप सारंगी जो घायल हो गए थे उनका हाल जानने जब राहुल गांधी पहुंचे तो वहाँ मौजूद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे उनपर चिल्लाने लगे और कहने लगे कि उन्होंने धक्का मारा.

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट लिख कहा, “I condemn Shri Rahul Gandhi for causing injuries to the MPs! संसद कोई कुश्ती का मंच नहीं है. श्री राहुल गांधी को सांसदों के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.”

ये भी पढ़ें-Ambedkar row: BJP के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे-राहुल गांधी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news