Monday, December 23, 2024

Yogi Raj का कमाल, भीगी बिल्ली बना DON, कभी यूपी में जिसकी बोलती थी तूती

बाराबंकी :  बाहुबली DON मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर एक्ट के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव के सामने पेशी हुई. बांदा जेल में बंद डॉन DON मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया. पूरी पेशी के दौरान DON मुख्तार अंसारी एकदम शांत बैठकर कोर्ट की कार्यवाही देखता रहा. वही मुख्तार अंसारी जिसकी कभी पूरे यूपी में तूती बोलती थी.

DON चुपचाप देखता रहा कार्यवाही

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराने वाले वादी और मौजूदा समय में रामनगर के कोतवाल इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय का जो बयान पिछली सुनवाई में पूरा नहीं हो सका था उसे आज सुनवाई के दौरान दर्ज किया गया. बयान दर्ज होने के बाद जिरह के लिए समय कम होने के चलते कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तारीख दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट में आरोपी शोएब मुजाहिद और शाहिद मौजूद थे जबकि बाकी अभियुक्तों को पेशी से राहत दी गई थी. पूरी सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी चुपचाप बैठा रहा है. वही मुख्तार अंसारी जिसका कभी यूपी में सिक्का चलता था.

एंबुलेंस केस पर सुनवाई

दरअसल फर्जी कागजों के आधार पर एंबुलेंस रजिस्टर्ड कराने के मामले के बाद 25 मार्च 2022 को शहर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय ने मुख्तार अंसारी और उसके 12 साथियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था. यह मामला अब जिले की एमपी/एमएलए कोर्ट में है. सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में गवाही और साक्ष्य पेश करने की प्रक्रिया और तेज की जाएगी जिससे जल्द से जल्द सजा का ऐलान हो सके.

फर्जी कागज पर रजिस्टर्ड एंबुलेंस

आपको बता दें कि पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान बाहुबली मुख्तार अंसारी को जिस एंबुलेंस से पेशी पर लाया और ले जाया जाता था वह बाराबंकी के एआरटीओ कार्यालय में मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डा. अलका राय के फर्जी पते पर रजिस्टर्ड थी. मामले में तत्कालीन एआरटीओ पंकज सिंह की तहरीर पर 31 मार्च 2021 को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. इसी केस के आधार पर 25 मार्च 2022 को तत्कालीन शहर कोतवाल सुरेश पांडेय ने मुख्तार अंसारी और उसके 12 अन्य साथियों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज कराया था. गैंगस्टर के मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है. जबकि फर्जी एंबुलेंस का केस एसीजेएम कोर्ट 19 पर चल रहा है. फर्जी एंबुलेंस मामले की सुनवाई अब 26 जुलाई को होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news