Friday, January 10, 2025

राजद विधायक आलोक मेहता के बंगले पर ED की रेड, दिल्ली यूपी समेत 16 ठिकानों पर पर चल है छापेमारी

ALOK MEHTA ED RAID : पटना में  राष्ट्रीय जनता दल के विधायक आलोक कुमार के घर और कई दूसरे ठिकानों पर 10 जनवरी की सुबह से प्रवर्तन निदेशायल की रेड चल रही है. ईडी ने आलोक कुमार के पटना स्थित सरकारी आवास,  दिल्ली, उत्तर प्रदेश  के साथ-साथ  कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की है.  बताया जा रहा है कि ये मामला बैंक लोन घोटाले से जुड़ा हुआ है. आलोक कुमार के पटना स्थित सरकारी आवास पर भी छापेमारी हुई  है. दरअसल अब राजद से MLA  आलोक मेहता पहले बैंक प्रमोटर रह चुके हैं और उन पर करोडों के फर्जीवाड़े का संदेह है.

ALOK MEHTA ED RAID : लालू परिवार के बेहद करीबी हैं आलोक मेहता 

राजद-जेडीयू सरकार में आलोक मेहता बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक आलोक मेहता पर ये कार्रवाई  आय से अधिक संपत्ति के मामले में हो रही है. आलोक मेहता बिहार के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं, और लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं.  शुक्रवार सुबह से ही पटना , उत्तर प्रदेश, कोलकाता  समेत कई जगहों पर छापेमारी से पहले सुरक्षा  के कड़े इंतजाम किये गये थे.

आलोक मेहता की राजनीतिक पहचान 

आलोक मेहता उजियारपुर विधानसभा से आरजेडी के विधायक हैं. महागठबंधन की सरकार में भूमि राजस्व के साथ-साथ  शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव ( साल 2020) में इन्होने भाजपा के शील कुमार रॉय को 23,000 से अधिक वोटों से हराया था. विधायक बनने से पहले  आलोक मेहता 2004 में उजियारपुर से ही  सांसद रह चुके हैं. 2024 में भी राजद ने उन्हें  2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा .

आलोक मेहता राजद के  संस्थापक सदस्य हैं, और राज और गठबंधन की सरकार में हमेशा मंत्री रहे हैं. आलोक मेहता को तेजस्वी यादव का राजनीतिक गुरु भी कहा जाता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news