दिल्ली सरकार ने उन सभी इलाकों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों के बंद (Delhi School Closed )करने के आदेश दिये हैं जिन इलाकों मे पानी भरा है. ये आदेश अगला आदेश आने तक लागू रहेगा.
"Closing all government and private schools in the areas where there is water-logging," tweets Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/QI5QihxMGh
— ANI (@ANI) July 13, 2023
आज दिल्ली में बाढ़ के हालात से निबटने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन (DDMA ) बैठक बुलाई गई है. बैठक दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. बैठक दोपहर 12 बजे शुरु होगी .
ये भी पढ़े :-
Delhi Flood:यमुना का लेवल खतरनाक स्तर पर, दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुलाई DDMA की…
दिल्ली की यमुना नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रह है इसके कारण अब शहर में निचले इलोकों के अलावा आस पास के इलाकों में भी पानी भरने की आशंका है. दिल्ली में यमुना में जल का स्तर पिछले 45 साल का रिकार्ड तोड़ चुका है. शाम पांच बजे तक वाटर लेवल और बढ़ने की आशंका है. 24 घंटे पहले हरियाणा कैे हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा जाने वाला पानी शाम तक यमुना में पहुंच जायेगा.Delhi LG called a meeting