India’s Got Latent : यूट्यूब के विवादित कॉमेडी शो ‘इंजियाज गोट लेटेंट” के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्रवाई जारी है. मामले की जांच कर रही साइबर सेल ने कहा कि वे लोग सभी 18 एपिसोड्स की जांच कर रहे हैं. इस शो के सभी 18 एपिसोड में आने वाले उन गेस्ट पर भी कार्रवाई की जायेगी जिन्होंने शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.इसके लिए साइबर सेल ने शो में आये आडियंस का भी डेटा जमा किया, जिसके बयान दर्ज किये जायेंगे.
India’s Got Latent को लेकर यू ट्यूब को साइबर सेल ने लिखा पत्र
मुंबई पुलिस की साइबर सेल के मुताबिक इस शो में जितने लोगों ने हिस्सा लिया था, उनमें से भी जिस – जिसने शो के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया होगा, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके आलावा साइबर सेल ने सोशल प्लेटफार्म यूट्यूब को भी एक पत्र लिखा है जिसमें ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ के सभी एपिसोड्स, जिसमें गंदी/अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उन्हें डिलीट कर दिया जाये.
शो पर आने वाले 30 गेस्ट को मिला भेजा गया समन
मुंबई साइबर सेल ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के खिलाफ दर्ज FIR पर कार्रवाई करते हुए इस शो में आने वाले 30 गेस्ट को समन किया है.साइबर सेल इन गेस्ट से भी पूछताछ करेगी. जिन गेस्ट ने शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया होगा,उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. महाराष्ट्र सरकार ने साफ कड़े शब्दों में कहा है कि कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है. मुंबई साइबर सेल ने स्वतह संज्ञान लेते हुए रणबीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia), समय राणा और उसकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में असम की सरकार ने भी रणबीर अलाहाबादिया, समय राणा, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. मुंबई पुलिस और असम पुलिस दोनों कामेडी के नाम पर अश्लीलता परोसने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.