नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इन दिनों DeepFake कहर बना हुआ है.आए दिन किसी न किसी एक्ट्रर-एक्ट्रेस का फेक वीडियो, फेक फोटो वायरल होता है. DeepFake के मामले में रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ,काजोल के बाद अब इसकी ताजा शिकार बनी है आलिया भट्ट .सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रहा है,जिसमें आलिया भट्ट को वल्गर तरीके से दिखाया गया है. फोटो में आलिया एक शॉटड्रेस पहने दिख रही है. वीडियो देखकर ही इस बात का अंदाजा लग जाता है कि ये एडिटेड है, ये आलिया भट्ट नहीं हैं. किसी और की वीडियो पर आलिया भट्ट का चेहरा लगा दिया गया है.

DeepFake के जरिये गंदी मानसिकता उजागर
आपको बता दें कि आलिया से पहले रश्मिका मंदाना समेत कई सेलेब्स deepfake का शिकार हो चुके हैं. पिछले दिनों नेशनल क्रश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेकिन इसके तुरंत बाद ही ये साफ हो गया था कि वो वायरल वीडियो रश्मिका का नहीं बल्कि जारा पटेल का था.डीपफेक की इन घटनाओं पर सेलेब्स ने सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी. हो हल्ला के बाद भी ये सिलसिला थमा नहीं है.एक बार फिर से आलिया भट्ट के डीप फेक वीडियो ने क्रियेटिविटी के नाम पर गंदी मानसिकता को उजागर किया है. इस तरह के वीडियो सेलिब्रेटीज के इमेज को खराब करने की कोशिश है. इस पर लगाम लगाना बेहद जरुरी है.
डीपफेक पर पीएम मोदी ने भी जताई है चिंता
डीप फेक को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी चिंता जताई है और इसपर लगाम लगाने केी जरुरतों पर बल दिया है. पीएम मोदी ने आर्टीफिशियल इंटेलिसेंस (AI ) के इस टूल को मौजूदा समय में बेहद खतरनाक बताया और कहा कि इस पर जल्द से जल्द लगाम लगाने की जरुरत है. जाहिर तौर पर सरकार के पास इस बात की जानकारी है कि विज्ञान के इस नायाब टूल का लोग बेजा इस्तेमाल कर रहे है और इस पर तत्काल रोक लगाने की सख्त जरुरत है. ये तस्वीरें किसी की बनी बनाई इमेज को इस तस्वीर के बल पर मिनटों में मिट्टी में मिला सकती है.