Saturday, March 15, 2025

Alcohol and meat ban करने के आदेश, 22 जनवरी को छुट्टी के साथ ड्राई डे

अयोध्या: पूरा देश राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी कर चुका है.प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बस चंद दिन बचे हुए हैं. अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर देश के कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया. शराब और मांस बिक्री पर रोक Alcohol and meat ban लगा दी गई है. राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर लोगों से गुजारिश की जा रही है कि वह इस दिन को दिवाली की तरह मनाए.

Alcohol and meat ban में ये राज्य शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद लोगों के घरों तक जाकर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीवाली मनाने का संदेश पहुंचा रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छुट्टी का ऐलान करने वाले राज्यों में बीजेपी की कई राज्य शामिल है.इसमें बीजेपी शासित पांच ऐसे राज्य है जहां पूरी तरह से छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा सात राज्यों में शराब और मांस की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को सभी स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया है और साथ ही शराब बिक्री और मांस की दुकान बंद रहने का ऐलान किया है.गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए छुट्टी की घोषणा की है. हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है और शराब पर बैन लगाकर ड्राई डे का ऐलान किया है.मध्य प्रदेश में भी ड्राई डे घोषित किया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐलान किया है कि सरकारी दफ्तर और स्कूलों में हाफ डे रहेगा.

यूपी डीजीपी ने जारी किए दिशा निर्देश

यूपी के डीजीपी विजय कुमार ने 22 जनवरी को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.उन्होंने कहा कि अयोध्या में काफी संख्या में दर्शनार्थी पहले से मौजूद है जो धार्मिक स्थलों धर्मशाला और आश्रमों में रुके हुए हैं.उन धर्मशालाओं और आश्रमों के प्रबंधको से अनुरोध किया जाए कि सभी श्रद्धालु एक साथ दर्शन ना पहुंचे.वही सरयू नदी में सुरक्षा के लिए तैनात जल पुलिस को सक्रिय रखा गया है.संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की पूरी तलाशी और पूछताछ के निर्देश है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news