अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु की पहली झलक सामने आ गई है . फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर जारी किया है और इसके साथ ही फिल्म की रीलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.लंबे समय से चर्चा में रही फिल्म ‘रामसेतु’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ जायेगी. अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का टीजर रीलीज करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि
” राम सेतु की पहली झलक .. केवल आपके लिए .. ये फिल्म बहुत प्यार से बनाई है, उम्मीद है आपको पंसद आयेगी. बताना जरुर”
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म टीजर रीलीज करते हुए दर्शकों से अपील की है कि दुनिया भर में राम सेतु की पहली झलक है.आप भी इस रोमांचक सफर का हिस्सा बनिये.
आपको बता दें कि रामायण से प्रेरित इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं उनके साथ नुसरत भरुचा और जैकलिन फर्नांडिस भी नजर आने वाली हैं.फिल्म के निर्देशक हैं अभिषेक शर्मा और क्रियेटिव प्रोड्यूसर चंद्र प्रकाश द्विवेदी हैं. फिल्म का टीजर काफी रोचक है.