Wednesday, April 2, 2025

अक्षरा सिंह ने पोस्ट कर दिया दिल का हाल, कहा- चार लोगों की परवाह नहीं

Akshra Singh : अक्सर कोई काम करते वक्त लोग चार लोगों का ख्याल रखते हैं. चार लोग यानी समाज. सामान्य लोग नहीं, बल्कि फिल्मी हस्तियों को भी इस बात की चिंता सताती है कि चार लोग क्या कहेंगे? मगर, अक्षरा सिंह अब इससे आगे निकल चुकी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी जिंदगी का फलसफा शेयर किया है, जो दूसरों के भी काम आ सकता है. अक्षरा ने बताया कि अब उन्हें चार लोगों की परवाह नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)

Akshra Singh ने लिखा – ‘क्या बोलती है पब्लिक?’

अक्षरा सिंह ने वीडियो शेयर किया है. ब्लू कलर के आउटफिट में वे काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. काला चश्मा चढ़ाते हुए वे तेवर दिखा रही हैं. वीडियो में लिखा है, ‘चार लोग क्या कहेंगे अब उससे डर नहीं लगता, डर तो ये है कि उन चार लोगों को मैं कुछ न कह दूं’. इसके साथ अक्षरा ने कैप्शन लिखा है, ‘क्या बोलती पब्लिक? एक ही जिंदगी है खुल के जियो और जीने दो’.

यूजर्स ने जताई सहमति
अक्षरा सिंह के इस पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन नजर आ रहे हैं और अभिनेत्री का यह जीवन मंत्र सभी को काम का लग रहा है. अधिकांश यूजर्स ने अक्षरा की बात पर सहमति जताई है. एक यूजर ने लिखा, ‘अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री में वाइल्ड फायर हैं’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘खुलकर जियो और दूसरों को भी कुछ न बोलो, तब भी लोग जीने नहीं देते हैं दीदी’। एक यूजर ने लिखा, ‘शेरनी’.

निरहुआ के साथ आएंगी नजर
अक्षरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस फिल्म में रवि किशन लीड रोल में नजर आए. अदाकारी के साथ-साथ अक्षरा अपनी सुरीली आवाज के दम पर भी इंडस्ट्री में राज कर रही हैं. अक्षरा सिंह की आगामी फिल्म ‘चार फेरे सात वचन’ है, जिसमें वे दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news