Friday, November 8, 2024

Akhilesh Yadav: योगी के टिफिन पर अखिलेश का तंज, कहा- मज़ा तो दूसरों का टिफन खाने में है

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार यानी 6 जून से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लोक जागरण यात्रा निकाल रहे है. लखीमपुर से शुरु हुई ये यात्रा शनिवार को नैमिषारण्य पहुंची.

नैमिषारण्य में अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, “हम और आप 48 डिग्री में बैठे हैं यहां पर और बीजेपी के लोग अपना टिफिन खोल करके खाना खा रहे हैं. लेकिन टिफिन खाने का मजा तो जब है जब दूसरे का खाया जाए. आप भी गांव और शहरों में लोगों तक पहुंचे.”


असल में कुछ दिनों पहले एक टीवी के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर ही टिफिन खोल रोटी और लौकी की सब्जी खाना शुरु कर दिया था जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी

जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो हम लोग जातीय जनगणना कराएंगे-अखिलेश

अपनी जन जागरण अभियान की शुरु में ही अखिलेश यादव ने साफ कर दिया था कि वो अपनी यात्रा में जाति जनगणना को 2024 के मुद्दे के तौर पर पेश करने वाले है. उन्होंने कहा था कि, जातीय जनगणना नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं हो सकता इसी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश ने कहा, “जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो हम लोग जातीय जनगणना कराएंगे और जब तक हम लोग सरकार में नहीं है इस सरकार के लोगों से बात करेंगे कि जातीय जनगणना होगी तभी सामाजिक न्याय मिलेगा.”

टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कुछ ही महीने के अंदर जातीय जनगणना हो सकती है-अखिलेश

एसपी प्रमुख ने कहा कि, “आज टेक्नोलॉजी के माध्यम से सरकार चाहे तो कुछ ही महीने के अंदर जातीय जनगणना हो सकती है. ये अपने लिए तो गिन लेते हैं लेकिन किसी योजना के लिए नहीं गिन रहे हैं.”


कानून व्यवस्था को लेकर साधा योगी सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने राज्य की पुलिस और कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा, “जो 14000 एनकाउंटर सरकार दावा करती थी कि किए हैं, वो सभी फर्जी है. पुलिस को खुली छूट दे दी गई है. केवल फेक एनकाउंटर के लिए ही नहीं बल्कि ‘जाओ जितना वसूल सकते हो वसूलों’ के लिए भी.”
अखिलेश ने औरैया-कानपुर देहात चांदी लूट कांड का जिक्र करते हुए कहा, “प्रतिष्ठित अखबार, चैनल यूपी की पुलिस को चोर पुलिस कह रहे हैं. भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगा रही है, ये कहां की राजनीत है. जनता इस बार इनका सफाया करेगी.”

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: सोनीपत महापंचायत के बाद बोली साक्षी मलिक-‘एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगा…’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news