कभी हां कभी न के बाद अब साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव Lok Sabha Election 2024 के मैदान में बतौर प्रत्याशी उतरने जा रहे है. अखिलेश यादव ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर 20 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर लिखा- फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि गुरुवार यानी आज सपा प्रमुख अपना नामांकन करेंगे.
अखिलेश ने शेयर की कन्नौज से भरे पहले नामांकन की तस्वीरें
एक्स अकाउंट पर अपने पहले लोकसभा चुनाव की तस्वीरें शेयर कर समाजवादी पार्टी प्रमुख ने साफ कर दिया कि वो कन्नौज से पर्चा भरने जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा
फिर इतिहास दोहराया जाएगा
अब नया भविष्य बनाया जाएगा pic.twitter.com/eH0ZkFPIwC— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 25, 2024
दरअसल, अखिलेश यादव ने जो तस्वीर शेयर की है वो साल 2004 की बताई जा रही है. इसमें युवा अखिलेश के साथ अमर सिंह और जनेश्वर मिश्र भी नज़र आ रहे हैं. इसी साल अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से पर्चा भर राजनीति में चुनावी सफर की शुरुआत की थी. अखिलेश तब करीब तीन लाख वोटों से जीते थे. इसके बाद साल 2009 में भी अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ा था और इस बार वो करीब 1.15 लाख वोटों से जीते थे.
Lok Sabha Election 2024, तेज प्रताप के चुनाव लड़ने की थी चर्चा
बता दे अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने के फैसले से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया था. तेज प्रताप सैफई परिवार से हैं और रिश्ते में अखिलेश के भतीजे हैं. तेज प्रताप के 24 अप्रैल को कन्नौज सीट से नॉमिनेशन दाखिल करने की चर्चा थी.
अखिलेश यादव का कन्नौज में मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से होगा.