समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक ट्वीट कर ये साफ कर दिया की चाचा शिवपाल यादव समेत पूरा यादव कुनबा मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में साथ है. अखिलेश ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें चाचा शिवपाल यादव, उनके बेटे आदित्य यादव, डिंपल यादव और अखिलेश यादव नज़र आ रहे है. अखिलेश यादव ने इस तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा है “ नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है!” आपको बता दें ये तस्वीर प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के इटावा आवास की है. अखिलेश यादव और डिंपल यादव वहां चाचा से मुलाकात करने पहुंचे थे.
नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है! pic.twitter.com/vBcGiaMn1z
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 17, 2022
वैसे बुधवार को भी ख़बर आई थी कि सैफई की एक बैठक में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि डिंपल का साथ देना है. बैठक के बाद प्रसपा कार्यकर्ता ने कहा था कि ‘शिवपाल सिंह का आदेश है कि बहू डिंपल के लिए वोट करो, वो हमारी बहू है उसके लिए लगना है.’
जिसके बाद गुरुवार की ये तस्वीर इस मामले को और साफ कर रही है कि चाचा शिवपाल यादव मान गए है. वैसे चाचा का मानना इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि बीजेपी ने जिस रघुराज सिंह शाक्य को मैनपुरी से अपना उम्मीदवार बनाया है वहाँ शिवपाल यादव के करीबी बताए जाते है . बीजेपी में आने से पहले वो शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे है.