Friday, November 22, 2024

चाचा शिवपाल यादव के साथ अखिलेश यादव ने ट्वीट की तस्वीर, मैनपुरी चुनाव में यादव कुनबा एकसाथ

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक ट्वीट कर ये साफ कर दिया की चाचा शिवपाल यादव समेत पूरा यादव कुनबा मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में साथ है. अखिलेश ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें चाचा शिवपाल यादव, उनके बेटे आदित्य यादव, डिंपल यादव और अखिलेश यादव नज़र आ रहे है. अखिलेश यादव ने इस तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा है “ नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है!” आपको बता दें ये तस्वीर प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के इटावा आवास की है. अखिलेश यादव और डिंपल यादव वहां चाचा से मुलाकात करने पहुंचे थे.


वैसे बुधवार को भी ख़बर आई थी कि सैफई की एक बैठक में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि डिंपल का साथ देना है. बैठक के बाद प्रसपा कार्यकर्ता ने कहा था कि ‘शिवपाल सिंह का आदेश है कि बहू डिंपल के लिए वोट करो, वो हमारी बहू है उसके लिए लगना है.’
जिसके बाद गुरुवार की ये तस्वीर इस मामले को और साफ कर रही है कि चाचा शिवपाल यादव मान गए है. वैसे चाचा का मानना इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि बीजेपी ने जिस रघुराज सिंह शाक्य को मैनपुरी से अपना उम्मीदवार बनाया है वहाँ शिवपाल यादव के करीबी बताए जाते है . बीजेपी में आने से पहले वो शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news