Friday, October 18, 2024

Akhilesh Yadav ने योगी सरकार को घेरा, कहा उनके नेता मीट खाते हैं

मैनपुरी:समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav 25 नवम्बर को भोगांव विधानसभा क्षेत्र के गढ़िया घुटारा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने कई मुद्दों पर उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोला.अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों का पहला संकल्प ये है कि बीजेपी हटे. बीजेपी यूपी से हटेगी तो देश से हटेगी. मैंने कई बार ये कहा कि 2014 में बीजेपी आई थी  2024 में जायेगी. दूसरे दल अपना दल न बनाएं. उन्हें बीजेपी को हराने की रणनीति बनानी चाहिए.

Akhilesh Yadav ने राजौरी में शहीद जवानों की भी बात की

अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के दो अफसरों और जवानों की शहादत पर कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हों. ऐसी घटनाएं दुबारा न हों लेकिन हम आंकड़े देखें तो जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, शहीदों की संख्या बढ़ी है. आखिर क्या वजह है, सरकार को ये बताना चाहिए.अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों का पहला संकल्प ये है कि बीजेपी हटे. बीजेपी यूपी से हटेगी तो देश से हटेगी.

हलाल प्रोडक्ट्स पर योगी सरकार के एक्शन पर तंज

सपा प्रमुख अखिलेश ने हलाल प्रोडक्ट्स पर योगी सरकार के एक्शन को लेकर कहा, BJP यही करती रहेगी.मैंने कई बार ये कहा कि 2014 में बीजेपी आई थी. 2024 में जायेगी. दूसरे दल अपना दल न बनाएं. उन्हें बीजेपी हराने की रणनीति बनानी चाहिए.बीजेपी के तमाम लोग नॉनवेज खाते होंगे. मैंने प्लाइट में देखा है कि बीजेपी के बड़े नेता नॉनवेज खा रहे थे. उन्हें चिंता नहीं थी कि कैसा मीट है.

कंगना रनौत या हेमा मालिनी लड़ सकती है मैनपुरी से चुनाव

मैनपुरी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत या हेमा मालिनी के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है.इस बात पर अखिलेश ने कहा कि अगर ऐसा हो जाए तो कितना अच्छा चुनाव होगा. इतना शानदार चुनाव होगा कि बीजेपी को वोट ढूंढने पड़ेंगे. अगर ऐसा होगा तो ऐतिहासिक चुनाव होगा. इस बहाने वो लोग सैफई और इटावा का विकास देख लेंगे.उन्होंने कहा कि कुछ लोग दल बनाना चाहते हैं और लेकिन हम बीजेपी रोकना चाहते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news