कन्नौज : बिहार में तमाम सियासी उठापटक के बीच यूपी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav का एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने तमाम कयासों के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन मे रहते तो पीएम बनते. मैं चहता हूं कि वो इंडिया गठबंधन मे रहें. नीतीश कुमार ने ही पहल करके इंडिया गठबंधन बंधन बनाया था.
#WATCH | Kannauj, UP: On being asked if Bihar CM Nitish Kumar will be joining NDA, Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, "We hope that Nitish Kumar will not go to NDA. He will strengthen the INDIA alliance." pic.twitter.com/Tc8rdnzBxG
— ANI (@ANI) January 26, 2024
Akhilesh Yadav : हमें उम्मीद है वो NDA में नहीं जायेंगे
कन्नौज में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे और नीतीश कुमार INDIA गठबंधन को मजबूत करेंगे” अब जब नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को छोड़कर एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तब अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की नाराजगी किस बात से है,जिस भी बात से उनकी नाराजगी है उसपर बात की जा सकती है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस बुलायेंगी तो जायेंगे
वहीं अखिलेश यादव ने लगे हाथों कांग्रेस के न्याय यात्रा को लेकर भी टिप्पणी की है. अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि वो राहुल गांधी की यात्रा मे जायेंगे तो उन्होने कहा कि फिलहाल जो चल रही है वो कांग्रेस की न्याय यात्रा है. इस में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है, जब समाजवादी पार्टी को आमंत्रित किया जायेगा तब विचार करेंगे.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिक अल्वी ने भी कहा कि “निश्चित तौर पर बिहार में जो माहौल खड़ा हो गया है, उसे नीतीश कुमार को साफ करना ही चाहिए.इससे INDIA गठबंधन कमजोर होता है.नीतीश कुमार तो सबसे पहले आगे आए थे INDIA गठबंधन को बनाने के लिए. आज उन्हीं के बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो इस परिस्थिति को साफ करें.”
ये भी पढ़े :- Republic Day की परेड पर ये झांकियां रही मुख्य केंद्र,समृद्ध और विकसित भारत पर…
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा सब कुछ ठीक ठाक है
सपा और कांग्रेस नेताओं के बयान से ये तो साफ है कि इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. नीतीश कुमार का गठबंधन छोडकर जाना भी लगभग तय हो चुका है. लेकिन जेडीयू की तरफ से अभी नेता घुमा फिरा कर ही बाात कर रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार घुमा फिरा कर ही बात कर रहे हैं.
#WATCH | Patna: On the current political situation in Bihar, JD (U) MLC Neeraj Kumar says, "… As far as confusion is going on (regarding whether Nitish Kumar will go with NDA), I am clearly saying that Nitish Kumar was neither confused earlier nor is he confused today and does… pic.twitter.com/VKtxLZyMdq
— ANI (@ANI) January 26, 2024