Monday, December 23, 2024

Akhilesh Yadav: यूपी पुलिस की चाय पीने से अखिलेश यादव का इनकार कहा-वो मुझे जहर दे सकते हैं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी पुलिस की चाय पीने से इनकार कर दिया. अखिलेश यादव ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बाहर से चाय लाना को कहा. अखिलेश यादव का कहना था कि पुलिस उनको जहर दे सकती है.

ये भी पढ़ें- Cold wave: यूपी में स्कूलों को शीत लहर के चलते 14 जनवरी तक बंद किया गया है.

डीजीपी मुख्यालय में किया चाय पीने से इनकार

रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय पहुंचे थे. अखिलेश अपनी पार्टी का ट्विटर अकाउंट मैनेज करने वाले मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने डीजीपी मुख्यालय पहुंचे थे.

खबर है कि यहां जब पुलिस अधिकारियों ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को चाय का ऑफर दिया तो उन्होंने चाय पीने से इनकार कर दिया. अखिलेश ने अपने पार्टी कार्यकर्ता से कहकर बाहर से चाय मंगवाई. उन्होंने कहा कि “आपको नहीं पता, वे मेरी चाय में जहर मिला सकते हैं. मैं अपनी चाय खुद पीऊंगा और आप लोग (पुलिस वाले) अपनी चाय पी सकते हैं.”

आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार हैं मनीष जगन अग्रवाल

मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप में गिरफ्तार किया है. रविवार सुबह हजरतगंज थाने में मामला दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने डीजीपी मुख्यालय पर अपने साथियों के साथ मनीष जगन अग्रवाल की  गिरफ्तारी के खिलाफ धरना दिया. बाद में एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल से मिलने लखनऊ जेल भी पहुंचे.

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था. “लखनऊ पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी निंदनीय और शर्मनाक है. पुलिस को उन्हें तुरंत रिहा करना चाहिए.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news