Friday, November 22, 2024

Akhilesh Yadav: निमंत्रण मिला, लेकिन 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद सपरिवार राम मंदिर जाएंगे

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे. शनिवार को अयोध्या राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए न्योता मिलने की पुष्टि करने के बाद रविवार को अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि वह उद्घाटन समारोह के बाद अपने परिवार के साथ मंदिर का दौरा करेंगे. यादव ने ये बात मंदिर का निमंत्रण मिलने पर चंपत राय को लिखे धन्यवाद पत्र में लिखी.

शनिवार को मिला निमंत्रण पत्र

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया था कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से या कूरियर द्वारा अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है, और उन्होंने डाक से भेजे जाने के मामले में सबूत भी मांगा था.
हलांकि बाद में शनिवार को उन्होंने जानकारी साझा की थी कि उन्हें राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की ओर से भेजा गया निमंत्रण पत्र मिल गया है.

अखिलेश ने लिखा चंपत राय को लिखा धन्यवाद पत्र

शनिवार सुबह निमंत्रण पत्र मिलने के बाद सपा प्रमुख ने चंपत राय को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया. अखिलेश ने पत्र को एक्स पर साझा किया और राय को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह प्रतिष्ठा समारोह के बाद अपने परिवार के साथ राम मंदिर के दर्शन करेंगे.

कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने अयोध्या नहीं जाने का किया फैसला

अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों की उपस्थिति को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि भाजपा भगवान राम के नाम पर विपक्षी दलों को अपमानित कर रही है.
वहीं कांग्रेस पहले ही यह आरोप लगाते हुए कि इस आयोजन को धार्मिक के बजाय राजनीतिक बना दिया गया है, घोषणा कर चुकी है कि वह 22 जनवरी के समारोह में शामिल नहीं होगी.
वहीं सीपीएम, सीपीआई, बीएसपी भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से मना कर चुकें हैं. वहीं बीजेपी नेताओं ने राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार करने वाली पार्टियों को “राम विरोधी” पार्टियां करार देकर उन पर हमला किया है.

ये भी पढ़ें-Ram Mandir : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होगा दरभंगा का राज परिवार, कहा- पूर्वजों के आशीर्वाद का है फल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news